दिल्ली के NIA में बिहार दिवस का शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुस्तक विमोचन के साथ हुआ शानदार आगाज़
(उमेश कुमार विप्लवी)

नई दिल्ली/पटना (आरएनआई) आज पूरे विश्व में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कला को दिल्ली में जीवंत करने के उद्देश्य से बिहार दिवस 2025 का भव्य शुभारंभ दिल्ली हाट, NIA में किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक लोक संगीत, नृत्य, नाटक एवं एक विशेष पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार की संस्कृति, महिलाओं, इतिहास और उद्योगों पर केंद्रित पुस्तकों का अनावरण किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उद्योग मंत्री बिहार सरकार श्री नीतीश मिश्रा, सचिव उद्योग विभाग श्रीमती बंदना प्रेयसी और श्री शेखर आनंद, निदेशक, तकनीकी विकास उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने कहा, "सबसे पहले, समस्त देशवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज पूरा देश बिहार का 113वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस गौरवशाली दिन को पूरे उत्सुकता और सकारात्मकता के साथ बिहार समस्त दिल्ली, मुंबई, गोवा, सिलीगुड़ी,गैंगटॉक, सूरत, गुवाहाटी, चंडीगढ़, पुणे एवं बैंगलोर में मनाया जा रहा है। बिहार दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी गौरवशाली विरासत और सांस्कृतिक पहचान को देश और दुनिया तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है। उद्योग विभाग के माध्यम से बिहार उत्सव के आयोजन से देश-विदेश के आगंतुकों को बिहार की कला, शिल्प और लोक परंपराओं को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।
लोक कला का भव्य प्रदर्शन
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहार के पारंपरिक लोक नृत्य – झिझिया, झूमर, जट-जटिन और विदापत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुईं। वहीं, बिहार के सुप्रसिद्ध लोक गायक और कलाकारों ने मैथिली, भोजपुरी और मगही गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बिहार दिवस पर पुस्तक विमोचन और उद्योग केंद्रित फ़िल्म का प्रदर्शन
कार्यक्रम की एक प्रमुख उपलब्धि बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और औद्योगिक विकास यात्रा पर लिखी गई विशेष पुस्तकों का विमोचन रहा। इनमें "औद्योगिक विकास और प्रगति पहल 2024-25" तथा "मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना: सपनों को मिल रही नई पहचान"शामिल थीं। ये पुस्तकें बिहार के ऐतिहासिक, सामाजिक, व्यक्तिगत और औद्योगिक विकास को उजागर करती हैं।
वहीं सचिव उद्योग विभाग श्रीमती बंदना प्रेयसी ने कहा, "सबसे पहले, समस्त देशवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस अवसर पर बिहार सरकार के सहयोग से आयोजित ‘बिहार उत्सव 2025’ 16 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली हाट, आईएनए में आयोजित किया गया है। इस मेले में बिहार के हथकरघा, खादी, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली कला, सूजनी कढ़ाई, सिकी शिल्प और अन्य पारंपरिक उत्पादों का भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा: "बिहार उत्सव जैसे आयोजनों से हमारे कलाकारों, शिल्पकारों और बुनकरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है। इससे बिहार की कला और उद्योगों को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।
बिहार दिवस 2025 के इस भव्य आयोजन ने न केवल दिल्ली में बसे बिहारवासियों को अपनी संस्कृति से जोड़ रहा है, बल्कि देशभर के दर्शकों को बिहार की औद्योगिक क्षेत्रों से परिचित होने का अवसर भी प्रदान कर रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






