दिल्ली: आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार, लोगों ने गले लगकर दी ईद की बधाई
एक माह तक चले रमजान के बाद रविवार शाम चांद का दीदार हुआ। इसके बाद दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद और फतेहपुरी शाही मस्जिद के इमामों ने देशभर में चांद देखे जाने की तस्दीक कर दी।

नई दिल्ली (आरएनआई) रमजान के पाक महीने की समाप्ति के साथ सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। दिल्ली के जामा मस्जिद स्थित फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने अलग-अलग जगहों पर रविवार देर शाम ईद का चांद दिखने का एलान किया। अहमद ने कहा, हम दुआ करते हैं कि देश में सौहार्द और भाईचारा प्यार के साथ बढ़ता और मजबूत होता रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। ईद-उल-फितर 2025 के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए लोग जामा मस्जिद पहुंचे हैं। ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है।
एक माह तक चले रमजान के बाद रविवार शाम चांद का दीदार हुआ। इसके बाद दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद और फतेहपुरी शाही मस्जिद के इमामों ने देशभर में चांद देखे जाने की तस्दीक कर दी। वहीं, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी।
जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद एक नमाजी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बेवजह है। अगर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध करना है, तो वे इसे दूसरे तरीकों से कर सकते हैं। ईद के मौके पर हम सभी यहाँ जश्न मनाने आए हैं, विरोध करने या काली पट्टी बांधने नहीं। यह सब गलत संदेश देता है। आगे कहा कि यह मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है। आज हमने यहां दुआ की है कि देश तरक्की करे और हमारा भाईचारा बरकरार रहे। हमने पीएम मोदी के लिए भी दुआ की है कि वे स्वस्थ रहें और लंबी उम्र जिएं।
ईद-उल-फितर के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद जीडी गोयनका विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कहा कि जामा मस्जिद एक बहुत अच्छी जगह है। मैं यहाँ कई दोस्तों और लोगों से मिला। हमने यहां एक साथ नमाज पढ़ी। यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है।
लोगों ने सेवइयां, ड्राई फ्रूट, मिठाइयां और अन्य सामान खरीदा। जामा मस्जिद में सुबह 6:45 बजे और फतेहपुरी मस्जिद में 7:30 बजे नमाज अदा करने का समय है। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि मुल्क के कई हिस्सों में चांद दिखा है। लिहाजा, देशभर में सोमवार को ईद मनाई जाएगी।
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि मुल्क के ज्यादातर हिस्सों में चांद देखा गया है। पूरे मुल्क के उलेमाओं ने चांद देखे जाने की तस्दीक की है। ईद पूरे मुल्क का त्योहार है। इसे सबके साथ मिलकर मनाना है। नमाज में पूरे मुल्क के लिए अमन की दुआएं की जाएंगी। इधर, चांद दिखते ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देना शुरू कर दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






