दिलावरपुर मेला पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
शाहाबाद, हरदोई। नगर का प्रसिद्ध दिलावरपुर का ताजिया मेला एक ऐतिहासिक मेला है। रविवार को यहां पर भारी संख्या में अकीदतमंदों के मध्य ताजियों को दफन किया जाएगा। इस विशाल मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को दिलावरपुर मेला पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक दिलावरपुर ताजिया मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं दो दिन से दिलावरपुर का मेला चल रहा है । इस मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे भाग लेते हैं। यहां पर अक्सर सुरक्षा की दृष्टि से चूक होने के बाद घटनाएं घट जाती हैं ऐसी स्थिति को भांप कर प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और लगातार कई बार दिन में और रात में स्वयं मेला पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। रविवार को दोपहर के वक्त प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह फोर्स बल के साथ दिलावरपुर मेला पहुंचे और उन्होंने पूरा मेला टहल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि अपनी ड्यूटी को अंजाम देने में कोई भी लापरवाही न बरतें मेला परिसर में कोई भी अराजक तत्व घूमता हुआ मिले तो उस पर कार्यवाही करें और किसी पर भी अगर संदेह है तो तत्काल उसकी जामा तलाशी ली जाए। उन्होंने कहा मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर ज्यादा है इसलिए पुलिस के महिला और पुरुष कांस्टेबल अपनी ड्यूटी में कोई कोताही न बरतें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?