दिग्विजय के गढ़ में फिर पहुँचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

सरकार में आते ही पिछले बार की तरह कांग्रेस बंद कर देगी महिलाओं के उत्थान के योजनाएँ, कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए कई आदिवासी संगठन जयस के सदस्य 1977 से इस क्षेत्र की स्तिथि खराब_सिंधिया। दो बार के मुख्यमंत्री देने वाला राघोगढ़ बहुत पिछड़ा हुआ है।

Nov 14, 2023 - 20:38
Nov 14, 2023 - 20:39
 0  4.5k

गुना-राधौगढ़, (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगातार रोड शो व जनसभाओं का दौर जारी है।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को राघोगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी बना के पक्ष जामनेर में विशाल जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्यासी को जिताने वोट माँगा।

उन्होंने सर्वप्रथम राघोगढ़ से अपने सिंधिया परिवार के रिश्तों के बारे में बताया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने भी संबोधित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं की चर्चा की। 
 
दिग्विजय सिंह पर किया कटाक्ष
 केंद्रीय मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया की 1977 से यह विकास से पिछड़ गया है। यहाँ से दो बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन अगर ग्वालियर आकर देखे तो कितना फ़र्क़ दिखेगा । कांग्रेस ने 2018 में हर मंच से कहा था कि हर किसान का 2 लाख का क़र्ज़ माफ़ करेंगे लेकिन एक किसान का भी क़र्ज़ माफ़ नहीं किया और मैंने सरकार बदली थी तो प्रदेश के किसानों के क़र्ज़ का 2500 करोड़ का लोन माफ़ कर दिया ।और साथ में प्रदेश सरकार किसान के लिए योजना लाकर और PM किसान निधि से मिलाकर 12000 रुपए मिले है । 17 तारीख़ को कांग्रेस की बोरी बिस्तर बांध कर , ताला लगाकर चाभी को सिंध नदी में फेंक देना है ।
 
लाड़ली बहना योजना का किया ज़िक्र
 केंद्रीय मंत्री ने कहा मैंने सरकार बदली तो लाड़ली बहना की शुरुआत हुई । आज मेरी बहनों के खाते में हर माह 1250 रुपए आते है । अगर उस जोड़ी ( दिग्विजय और कमलनाथ ) की सरकार आई तो लाड़ली योजना बंद कर दी । मैं ऐसा इसलिए कह रहा क्यूँकि जब 2018 में कांग्रेस आई तो कन्या विवाह योजना और सम्बल योजना बंद कर दिया और मेरी आंगनबाड़ी बहनों के 1500 रुपए काट दिए ।
 
गायत्री बाई का क़िस्सा सुनाया
 केंद्रीय मंत्री हर सभा में एक रोचक कहानी सुनाते है की कैसे एक महिला कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद वहाँ गई कहा मेरे लिए कुछ करो तो कमलनाथ जी ने सोच कर जवाब दिया की तिजोरी ख़ाली है । इसके बाद महिला निराश होकर घर पर बैठ गई । और जब हमने सरकार बदली तो गायत्री बाई इस बार शिवराज सिंह के पास गई और कहा भैया महिलाओं के लिए कुछ करो तो शिवराज जी ने तिजोरी दिखाते हुए कहा तिजोरी तुम्हारी है । ये फ़र्क़ कांग्रेस और भाजपा में फ़र्क़ है । कांग्रेस में क़िस्सा कुर्सी का और एक तरफ़ भाजपा में क़िस्सा विकास और प्रगति का । कांग्रेस के तरफ़ गए तो उधर धोखा ही धोखा ही है और भाजपा प्रत्याशी को चुना तो मौक़ा ही मौक़ा है ।
 
जयस के कई सदस्य हुए शामिल
 केंद्रीय मंत्री के उपस्थिति में आदिवासी संगठन जयस के सदस्यों को भाजपा में शामिल कराया । सिंधिया जी ने खुद कई परचा देकर पार्टी में स्वागत किया।
 
नए वचन पत्र के वायदे याद दिलाए
 केंद्रीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में भाजपा के वचनपत्र के वायदों का ज़िक्र किया कहा लाड़ली बहनों के खाते में 3000 प्रतिमाह आएँगे , लाड़ली बहनो को 450 में सिलिंडर मिलेंगे , और जिन लाड़ली बहनो के पास अपना पक्का मकान नहीं है उन्हें मकान बना कर देगी आगामी भाजपा सरकार । केंद्रीय मंत्री ने साथ में कहा की गेहूं का दाम प्रति क्विंटल 2700 और धान का 3100 मिलेगा।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow