दिगम्बर जैन समाज ने शिरपुर की मूल प्रतिमा की छेड़छाड़ को लेकर ज्ञापन सौंपा
गुना। आज दिगंबर जैन समाज गुना की ओर से पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय द्वारा श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ सिरपुर मै विराजित श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के ऊपर मात्र लेपन क्रिया करने की अनुमति प्रदान की गई थी। परंतु श्वेतांबर जैन समाज के लोगो द्वारा प्रतिमा जी पर लेपन के साथ साथ प्रतिमा जी के दिगंबर स्वरूप जो की मूल स्वरूप था को बदलने की कोशिश की गई है। श्वेतांबर जैन समाज के लोगो द्वारा प्रतिमा जी के स्वरूप मै जो बदलाव किया गया है। जो की बिलकुल अनेतिक निंदनीय कृत्य है उच्चन्यालय के आदेश की अवमानना की गई है । इस बात से भारत वर्षीय दिगंबर जैन समुदाय मै रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के द्वारा प्रशासन से अपील की गई है की प्रतिमा जी को पुनः दिगंबर मूल स्वरूप मै लाया जाए । प्रतिमा जी से छेड़ छाड़ करने वालों पर शीघ्र ही उचित कार्यवाही हो । इस कृत्य के विरोध मै आज दिगंबर जैन समाज गुना की ओर से अध्यक्ष श्री संजय जैन कामिनी मंत्री श्री अनिल जैन अंकल एवम समस्त प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के साथ साथ पुण्योदय अतिशय क्षेत्र बजरंगगढ की और से एवम गुना के सभी दिगंबर जैन मंदिरों के संयोजन मंडल की ओर से ,एवम सेवा भावी संस्थाओं की ओर से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार , वासीम के सांसद के नाम ज्ञापन उनके प्रतिनिधियों ने आज दोपहर 12:00 बजे गुना अपर कलेक्टर शआर बी सिंडोस्कर को सोपे । ज्ञापन के समय उपस्थित प्रतिनिधिमंडल मै अध्यक्ष जैन समाज संजय जैन कामिनी, मंत्री अनिल जैन अंकल प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारी एवम सदस्य जन ,पुण्योदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी बजरंगगढ एवम सभी मंदिरों के संयोजक जन एवम सेवा भावी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?