दशहरा पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण और मेघनाद के पुतले धूं-धूं कर जले
सिकंदराराऊ। दशहरा पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण और मेघनाद के पुतले धूं-धूं कर जल उठे। नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर दशहरा पर मेले का आयोजन हुआ। राम-रावण युद्ध देखने को लोगों की भीड़ रही। रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ।विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानर सेना के रूप में कलाकारों ने रावण, मेघनाद का पुतला दहन करते हुए लोगों को धर्म की अधर्म पर विजय का संदेश दिया। जैसे ही भगवान श्रीराम ने विशालकाय रावण के नाभि में तीर मारा और मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने रावण के पुतले पर अग्निवाण छोड़ा।पूरा मैदान जय श्रीराम की ध्वनि से गूंजायमान हो उठा। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
इससे पूर्व आयोजन कमेटी के द्वारा गाजे बाजे के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानर सेना के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान के साथ वानर सेना विभिन्न मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
What's Your Reaction?