दशकों से जर्जर बेता नाला की पुलिया के जीर्णोद्धार हेतु शासन से मिली स्वीकृत

Dec 1, 2022 - 23:31
Dec 2, 2022 - 01:49
 0  1.9k
दशकों से जर्जर बेता नाला की पुलिया के जीर्णोद्धार हेतु शासन से मिली स्वीकृत

हरदोई (आरएनआई) विधानसभा क्षेत्र बालामऊ के अंतर्गत हथौड़ा से त्यौना मार्ग पर बेतवा नाला की पुलिया का क्षेत्रीय विधायक राम पाल वर्मा के अथक प्रयास से जीर्णोद्धार के लिए शासन से स्वीकृत हो गई है। जय हिंद जय भारत मंच की मांग पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने जनहित में शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था। जनहित में बेतवा नाला की पुलिया के निर्माण की मांग शासन से मिल गई। क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक के इस प्रयास की आम जनमानस काफी सराहना कर रहे हैं।

बताते चलें कछौना से कोथावां संपर्क मार्ग पर ग्राम हेमन खेड़ा  व पड़री के बेता नाला की पुलिया काफी पुरानी बनी है, जो 1992 में ग्राम सभा के अथक प्रयास से निर्माण कराई गई थी। वर्तमान समय में यह पुलिया पूरी तरह से दरक गई है, नीचे की दीवारें चटक गई हैं। इस मार्ग से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों व वाहनों का आवागमन रहता है। यह मार्ग दो विकासखंड कछौना व कोथावां को जोड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन गांव कछौना, कुकुही, भारत खेड़ा, श्यामपुर, गंगा खेड़ा, गोविंद पुर, पूरब खेड़ा, कोरिहाना, पड़री, उनवा, त्यौंना, लालता खेड़ा, गढ़ी, बेरुआ, थानगांव आदि के ग्रामीणों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। बड़े वाहन ट्रैक्टर, ट्रक, दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस, ईंट लदे टैक्टर ट्रॉली इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं, तब कंपन होता है। जिससे दुर्घटना की प्रबल संभावना हमेशा बनी रहती है। ग्रामीण कोमल सिंह, जयप्रकाश, मिथिलेश, सूरज सिंह, शिशुपाल की मांग पर जय हिंद जय भारत मंच के संयोजक पी०डी० गुप्ता ने इस ज्वलंत समस्या के बारे में शासन प्रशासन को अवगत कराया। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जय हिंद जय भारत मंच की मांग पर शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया। जिस पर प्रशासन से इस पुलिया के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिल गई है। इस पुलिया के जीर्णोद्धार की स्वीकृति होने से आम जनमानस ने राहत की सांस ली। विधायक के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)