दलित मजदूर ने तथाकथित पत्रकारों पर लगाया रंगदारी वसूलने का आरोप , पुलिस ने शुरू की जांच

Nov 15, 2024 - 07:50
Nov 15, 2024 - 08:38
 0  2.7k
दलित मजदूर ने तथाकथित पत्रकारों पर लगाया रंगदारी वसूलने का आरोप , पुलिस ने शुरू की जांच

>हरदोई( आरएनआई) जिले में इस समय डायरी व माइक आइडी लेकर तथाकथित पत्रकारों की फौज घूम रही है।जिनका काम पत्रकारिता की धौंस दिखाकर दिन भर रंगदारी वसूलने का ही है। यह लोग कोटेदार, प्रधान, लकड़ी ठेकेदार , आंगनबाड़ी, स्कूल के अध्यापकों को पत्रकार बताकर कार्यवाही कराने के नाम पर डराते हैं।और फिर धन उगाही का कुत्सित प्रयास करते हैं।इन तथाकथित पत्रकारों ने पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को कलंकित कर रखा है जिस कारण अच्छे पत्रकारों की भी छवि धूमिल हूई है।अच्छे पत्रकारों ने फील्ड में निकलना ही छोड़ रखा है। पत्रकारिता की धौंस जमाकर धन उगाही करने के प्रयास का मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव सिकरोहरी में प्रकाश में आया है। जहां परमिट बनाकर पेड़ काटा जा रहा था।पेड़ कटान की सूचना पर सुशील कुमार पाण्डेय पुत्र राजाराम निवासी ग्राम जंगरौली थाना टड़ियावां अपने 5साथियो के साथ मौके पर पहुंचे ।और पेड काट रहे दलित लेवर जयपाल पुत्र हिमाचल पासी निवासी खाडाखेडा को धमकाते हुए 30हजार रूपये देने की मांग करने लगे न देने पर जेल भेज देने की बात कहकर डराने लगे पेड़ काट रहे लेबर ने उनसे हाथ जोड़कर कर कहा कि वह लेबर है आप लोग मालिक से बात करो इस पर तथाकथित पत्रकार सुशील कुमार पाण्डेय व उसके साथियों ने दलित लेबर को मारना शुरू कर दिया। और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोगों ने तथाकथित पत्रकारों को ललकारा तो यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। दलित लेवर जयपाल ने दिनांक 9नबम्बर को लिखित तहरीर चौकी प्रभारी को दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस पर आज पुनः थाना कोतवाली में तहरीर देकर तथाकथित पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की शिकायत दी गयी है। प्राप्त शिकायत पर टड़ियावां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)