दमोह-जबलपुर हाईवे पर तेरहवीं में जा रही महिलाओं से भरी ऑटो को बोलेरो ने मारी टक्कर, सात घायल
दमोह-जबलपुर हाईवे पर तेरहवीं में जा रही महिलाओं से भरी ऑटो को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। इधर, टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक भाग गया।
![दमोह-जबलपुर हाईवे पर तेरहवीं में जा रही महिलाओं से भरी ऑटो को बोलेरो ने मारी टक्कर, सात घायल](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_6624fbb976f91.jpg)
दमोह (आरएनआई) दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत धुनगी नाला के समीप रविवार दोपहर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिलाओं से भरे ऑटो को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे आटो बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया और उसमें सवार महिलाएं घायल हो गईं। टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक भाग गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
नोहटा थाना के हिनौती आजम गांव से कुछ महिलाएं तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आटो में सवार होकर सिग्रामपुर जा रही थी। तभी नोहटा थाना क्षेत्र के धुनगी नाला के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने आटो को सीधी टक्कर मार दी। जिससे ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और सभी लोग घायल हो गए।
घायलों में चालक बबलू पिता दयाराम मेहरा 40 निवासी हिनौती आजम, प्रभाबाई 55, दसोदाबाई 60, सुहाग रानी 60, प्रेमबाई 50, सदा रानी 75 वर्ष और रजनीबाई 50 वर्ष शामिल हैं। यह सभी लोग हिनौती आजम गांव के ही रहने वाली महिलाएं हैं जो अपने रिश्तेदार के यहां तेरहवी में जा रही थी। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां आटो चालक बबलू मेहरा की हालत गंभीर है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)