दबोचे गए गैंग के चार सदस्य, चोरी की पांच बाइक बरामद
मेरठ पुलिस ने बुधवार को एक गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा गया और उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई।
मेरठ, (आरएनआई) मेरठ में गंगानगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई पांच बाइक बरामद की। वहीं, एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गंगानगर थाने पर बुधवार को सीओ सदर देहात और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि कुछ समय पहले गंगानगर सीएनजी पम्प रोड से दो बाइक चोरी की गई थी। जिसके बाद एसएसआई प्रीतम सिंह, एसआई भूपेंद्र कुमार और स्वाट टीम प्रभारी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन सर्विलांस के आधार पर अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने हाल ही में थाना लोहियानगर और लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर पांच बाइक बरामद की गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मुख्य आरोपी दीपक पुत्र बलजीत निवासी गांव खुलवाई, थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ है। वह नोएडा सेक्टर 62 स्थित खोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित डिस्कॉम कंपनी में सिलाई का काम करता है। उस पर लूट, चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अर्श पुत्र यूनुस व फरमान पुत्र खुर्शीद निवासी गांव रुकनपुर मोरना, थाना भावनपुर, मेरठ निवासी घरों में पेंटर का काम करते है। दोनों पर 4-4 मुकदमे दर्ज हैं। ये ही मिलकर पूरा गिरोह चला रहे थे। इनके अलावा एक अन्य आरोपी सालिक पुत्र समीर निवासी ग्राम पबला थाना इंचौली, मेरठ है। इस पर भी चार मुकदमे दर्ज हैं।
1. स्प्लेंडर बाइक - DL3SEH4114
2. स्पलेंडर प्लस बाइक -UP15ED6291
3. टीवीएस राइडर बाइक - UP15EB7754
4. सुपर स्पलेंडर बाइक-UP15CB0937
5. हीरो होण्डा स्प्लेंडर बाइक बिना नम्बर चैसिस नम्बर - MBLHAW238PHC74782
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?