दबंगों ने रोका विद्यालय बाउंड्री वॉल का निर्माण, प्रधान ने एसडीएम सण्डीला से लगाई न्याय की गुहार
दबंगों ने रोका विद्यालय बाउंड्री वॉल का निर्माण, प्रधान ने एसडीएम सण्डीला से लगाई न्याय की गुहार
हरदोई(RNI) विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत कंसुआ के ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने एसडीएम सण्डीला को शिकायती पत्र देते हुए विद्यालय बाउंड्री वॉल के निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने वाले गांव के दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र में प्रधान ने कहा है कि वह कायाकल्प योजना के तहत शाशन द्वारा प्रस्तावित गाँव के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल एवं चकरोड मार्ग का निर्माण कार्य कराया रहा है। जिसको गांव के ही उदय भान सिंह व सर्वेश कुमार सिंह पुत्र कृपाल सिंह जिन्होंने विद्यालय की जमीन पर कब्जा करने की नियत से बाउंड्री वाल कार्य रुकवा दिया है और जबरिया विद्यालय की जगह को कब्जा करना चाहते हैं । उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा है कि विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर जन हित में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य कराया जाना नितांत आवश्यक है। शिकायत के सन्दर्भ में ग्राम प्रधान ने बताया कि कथित जमीन विद्यालय व ग्राम पंचायत की है जहां से गांव के पूर्व की ओर आने जाने का रास्ता भी है जिस पर गेट रखकर उपरोक्त दबंगों ने बंद कर दिया है जिससे आधे गांव का आवागमन बाधित हो गया है । उन्होंने ने बताया कि इसी मार्ग से तमाम नौनिहाल विद्यालय को आते जाते हैं। फिलहाल उप जिलाधिकारी ने जमीन की पैमाइश करने का आदेश क्षेत्रीय लेखपाल अशोक आनंद को दिया है। लेखपाल लगातार स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर उक्त दबंगों को जमीन कब्जा कराने कई जुगत में लगा है।
What's Your Reaction?