दबंगों ने रिटायर्ड अध्यापक को जानमाल की धमकी दी

Nov 26, 2022 - 01:33
Nov 26, 2022 - 02:22
 0  621
दबंगों ने रिटायर्ड अध्यापक को जानमाल की धमकी दी

शाहाबाद, हरदोई। अपने खेत से शीशम और आम की सूखी लकड़ी लाद कर घर आ रहे एक रिटायर्ड अध्यापक से दबंगों ने लकड़ी छीन ली और जानमाल की धमकी दी। पीड़ित रिटायर्ड अध्यापक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर खुर्द निवासी रिटायर्ड अध्यापक शांति स्वरूप पुत्र मंगूलाल के अनुसार उनके खेत में शीशम और आम की लकड़ी सूखी हुई पड़ी थी। जिसको उठवा कर वह अपने घर जा रहे थे। गांव के सत्यपाल पुत्र बुध पाल यादव, जयपाल और उनका पुत्र लाठी-डंडे लेकर खेतों में आ गए और गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने लगे तथा ठेली से सूखी लकड़ी भी उतार ली। रिटायर्ड अध्यापक के अनुसार वह पेंशनर अध्यापक है उसका पुत्र कैंसर रोग से पीड़ित है। उपरोक्त दबंगों ने रिटायर्ड अध्यापक को खेत न जोतने और जानमाल की धमकी भी दी है। अध्यापक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0