दबंग के हमले में घायल दलित की इलाज के दौरान मौत

Jun 1, 2024 - 18:26
Jun 1, 2024 - 19:13
 0  1.1k
दबंग के हमले में घायल दलित की इलाज के दौरान मौत

शाहाबाद हरदोई । शिरोमन नगर गांव में दबंगों द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से जख्मी प्रेमचंद की इलाज के दौरान रात्रि तकरीबन 9:30 बजे मौत हो गई। मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ थाने में एससी एसटी का मामला पहले से ही दर्ज है। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम शिरोमन नगर निवासी मृतक प्रेमचंद की पत्नी प्रेम कांति के अनुसार 29 मई को सुनील के खेत में लगा हुआ भूसा जल गया था। इसी बात से सुनील नाराज था और उसे शक था कि भूसा प्रेमचंद द्वारा जलाया गया है। इसी बात को लेकर गांव के सुनील ने अपने भाइयों निर्माण, नरेश और पिता गजराज के साथ बुधवार की रात्रि तकरीबन 9:00 बजे प्रेमचंद के घर पर पहुंचकर उसे जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया और लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे प्रेमचंद लहूलुहान होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में भी स्थिति में सुधार न होने के कारण लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि उनकी मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ प्रेम कांति ने एससी-एसटी के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था। प्रेमचंद की मौत होने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हैं। प्रेमचंद के मृत होने की सूचना बेहटा गोकुल पुलिस को दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0