दक्षिणी कैलिफोर्निया में विमान हादसा, दो की मौत, 100 से ज्यादा घायल
विमान हादसा कैलिफोर्निया में फुलर्टन हवाई अड्डे के पास हुआ। उसकी सत्यता की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।
![दक्षिणी कैलिफोर्निया में विमान हादसा, दो की मौत, 100 से ज्यादा घायल](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6777b0557a619.jpg)
कैलिफोर्निया (आरएनआई) अमेरिका में एक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। अब तक 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान एक बड़े वेयरहाउस (गोदाम) की छत पर जा गिरा। दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
विमान हादसा कैलिफोर्निया में फुलर्टन हवाई अड्डे के पास हुआ। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसकी सत्यता की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से गोदाम की छत पर यह विमान गिरा। इसके बाद गोदाम से धुएं का गुबार सा उठ रहा है। हादसे के दौरान गोदाम में कई लोग मौजूद थे। फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)