दक्षिण कोरिया के जंगल में आग लगने की वजह आई सामने, पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ दर्ज किया मामला
दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी आग से 48 हजार हेक्टेयर में फैला इलाका नष्ट हो गया। 30 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 300 से ज्यादा संरचनाएं नष्ट हो गईं। पुलिस की जांच में आग लगने की वजह सामने आ गई है।

सियोल (आरएनआई) दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाके के जंगल में लगी आग की वजह सामने आ गई है। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच के दौरान एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है। जांच में सामने आया है कि वह जब अपने रिश्तेदारों की कब्र की सफाई कर रहा था, तब उसने कब्र के ऊपर लटकी पेड़ की शाखाओं को सिगरेट के लाइटर से जलाया। इसके बाद तेज हवा से आग की लपटें उठीं और पूरे जंगल में तबाही मच गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दक्षिण कोरिया में आग ने भारी तबाही मचाई। इस आग में 30 लोगों की मौत हो गई। जबकि 300 से ज्यादा इमारतें और अन्य संरचनाएं नष्ट हो गईं। आग से 48 हजार हेक्टेयर में फैला इलाका नष्ट हो गया। पुलिस ने बताया कि उत्तरी ग्योंगसांग के उइसियोंग का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। जांचकर्ताओं ने संदिग्ध व्यक्ति की बेटी से पूछताछ की। बेटी ने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को अपने दादा-दादी की कब्र की सफाई करते वक्त उसके पिता ने कब्र के ऊपर लटकी पेड़ की शाखाओं को सिगरेट लाइट से जलाने की कोशिश की। इसे बाद आग कर लपटें हवा के साथ तेजी से फैल गईं और जंगल में आग लग गई।
पुलिस ने संदिग्ध और उसकी बेटी दोनों की पहचान गुप्त रखी है। संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके का निरीक्षण करने के बाद उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। देश में यह अब तक की सबसे बड़ी आग मानी जा रही है। अफसरों का कहना है कि मरने वालों में एक पायलट शामिल है। उसका हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने के प्रयासों के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके अलावा चार अग्निशमन कर्मी और अन्य श्रमिक तेज हवाओं के चलते लपटें बढ़ने से आग में फंसकर मर गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






