थाना दिवस पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मास्क लगाना होगा अनिवार्य

Jan 10, 2023 - 22:54
Jan 10, 2023 - 23:22
 0  594
थाना दिवस पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मास्क लगाना होगा अनिवार्य

हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा है कि शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए ‘‘थाना समाधान दिवस‘‘ प्रत्येक माह के द्वितीस व चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 से 02 बजे तक सभी थानों पर जनसामान्य की सस्याओं का 05 दिन में प्रत्येक दशा में निस्तारण करने, पूर्व थाना दिवस में समस्याओं के निस्तारण सूचना सभी जनसामान्य को देने की व्यवस्था तथा थाना दिवस खुली जगह आयोजित किये जायेगें और वहां पर आवेदक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था कराई जायेगी एवं थाना दिवस आयोजन से पहले उक्त स्थल को सेनेटाइजेशन कराया जायेगा तथा थाना दिवस में सभी आवेदकों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने थानावार माह जनवरी, फरवरी व मार्ग 2023 में द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस में अधिकारियों ड्युटी लगाते हुए निर्देश दिये है कि प्रातः 10 से 02 बजे तक उपस्थित रहेगें तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी जनपद के किन्ही दो-दो थानों पर आधा- आधा समय उपस्थित रहेगें और उक्त आदेश का सभी अधिकारियों द्वारा कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनवरी माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को थाना शहर में नगर मजिस्टेªट व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, कोतवाली देहात में द्वितीय शनिवार को एसडीएम सदर व डीओ सिटी व चतुर्थ शनिवार को एसडीएम न्यायिक सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, महिला थाने में द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी व थानाध्यक्ष महिला, सुरसा में द्वितीय शनिवार को एसडीएम न्यायिक सदर व थानाध्यक्ष सुरसा, चतुर्थ शनिवार को तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष सुरसा, हरियावां में द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष हरियावां, चतुर्थ शनिवार को एसडीएम सदर व सीओ सिटी, टडियावां में द्वितीय शनिवार को तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष टड़ियावां, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार अहिरोरी व थानाध्यक्ष टड़ियावां, बघौली में द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार सुरसा, थानाध्यक्ष बघौली, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार हरियावां, थानाध्यक्ष बघौली, शाहाबाद में द्वितीय शनिवार को एसडीएम व सीओ शाहाबाद, चतुर्थ शनिवार को तहसीलदार व कोतवाली निरीक्षक शाहाबाद की ड्युटी लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इसी तरह थाना बेहटागोकल में द्वितीय शनिवार को अतिरिक्त अधिकारी द्वितीय, थानाध्यक्ष बेहटागोकुल, चतुर्थ शनिवार को एसडीएम व सीओ शाहाबाद, पिहानी में द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार पण्डरवा, थानाध्यक्ष पिहानी, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार शाहाबाद, थानाध्यक्ष पिहानी, मंझिला में द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार शाहाबाद, थानाध्यक्ष मंझिला, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार पण्डरवा, थानाध्यक्ष मंझिला, सण्डीला में द्वितीय शनिवार को एसडीएम व सीओ सण्डीला, चतुर्थ शनिवार को तहसीलदार, थानाध्यक्ष सण्डीला, बेनीगंज में द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार भरावन, थानाध्यक्ष बेनीगंज, चतुर्थ शनिवार नाब तहसीलदार अतरौली, थानाध्यक्ष बेनीगंज, कछौना में द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष कछौना, चतुर्थ शनिवार नायब तहसीलदार भरावन, थानाध्यक्ष कछौना, अतरौली में द्वितीय शनिवार नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष अतरौली, चतुर्थ शनिवार नायब तहसीलदार कछौना, थानाध्यक्ष अतरौली, कासिमपुर में द्वितीय शनिवार को तहसीलदार सण्डीला, थानाध्यक्ष कासिमपुर, चतुर्थ शनिवार को एसडीएम व सीओ सण्डीला, बिलग्राम में द्वितीय शनिवार एसडीएम व सीओ बिलग्राम, चतुर्थ शनिवार तहसीलदार व कोतवाली निरीक्षक बिलग्राम, मल्लावां में द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार व कोतवाली निरीक्षक मल्लावां, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार माधौगंज व कोतवाली निरीक्षक मल्लावां, साण्डी में द्वितीय शनिवार को एसडीएम न्यायिक बिलग्राम व थानाध्यक्ष साण्डी, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार मल्लावां, थानाध्यक्ष साण्डी, माधौगंज में द्वितीय शनिवार को तहसीलदार बिलग्राम, थानाध्यक्ष माधौगंज, चतुर्थ शनिवार को एसडीएम बिलग्राम व सीओ बिलग्राम, पाली में द्वितीय शनिवार को एसडीएम सवायजपुर, सीओ हरपालपुर, चतुर्थ शनिवार एसडीएम न्यायिक सवायजपुर, थानाध्यक्ष पाली, पचदेवरा में द्वितीय शनिवार तहसीलदार शाहाबाद, थानाध्यक्ष पचदेवरा, चतुर्थ शनिवार नायब तहसीलदार शिरोमन नगर, थानाध्यक्ष पचदेवरा, हरपालपुर में द्वितीय शनिवार नायब तहसीलदार कटियारी, थानाध्यक्ष हरपालपुर, चतुर्थ शनिवार एसडीएम सवायजपुर व सीओ हरपालपुर, अरवल में द्वितीय शनिवार को तहसीलदार सवायजपुर, थानाध्यक्ष अरवल, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार कटियारी, थानाध्यक्ष अरवल और थाना लोनार में आयोजित होेने वाले द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार सवायजपुर व थानाध्यक्ष लोनार तथा चतुर्थ शनिवार को तहसीलदार सवायजपुर व थानाध्यक्ष की ड्युटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु थाना प्रभारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)