त्रिदेव यात्रा में शामिल हुए पंचायत मंत्री, लोगों की समस्याएं सुनी
गुना। चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के चांचौड़ा-बीनागंज पहुंची ‘त्रिदेव यात्रा’ में शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया भी शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पंचायत मंत्री सहित पूर्व विधायक चांचौड़ा श्रीमती ममता रघुवीरसिंह मीना का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम में चौपाल को सम्बोधित करते हुए पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि चांचौड़ा और बमोरी विधानसभा में विकास की कोई कमी नही आने दी जाएगी। वर्तमान में किसी भी विकास कार्य की आवश्यकता और किसी भी तरह की परेशानी हो तो क्षेत्रवासीे तत्काल हमारी बहन ममता रघुवीरसिंह मीना से सम्पर्क करें। इसी उद्देश्य से वह पिछले करीब डेढ़ माह से विधानसभा चांचौड़ा में घर-घर और गांव-गांव पहुंच रही हैं। उन्हे क्षेत्र में चिंता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या से परेशान न हो। त्रिदेव यात्रा के तहत पूर्व विधायक श्रीमती मीना रघुवीरसिंह मीना ग्राम हरिपुरा, नेशखुर्द, गोविंदपुरा, सोनाहेड़ा, सिंगापुरा, गोन्यावे, उवापान, झोरदा में पहुंची। चाचौड़ा-बीनागंज क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम में समस्त चाचौड़ा क्षेत्रवासियों के अपार जनसमर्थन के साथ स्वागत किया। इस बीच श्रीमती मीना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित मप्र शासन के मंत्री दिनरात गरीब जनता के हित में काम कर रहे हैं। तरह-तरह की योजनाएं बना रहे हैं और यह योजनाएं आप तक पहुंच सकें, इसके लिए हम आपके बीच खड़े हैं। आप हमारे परिवार के सदस्य हैं और आप लोगों को अगर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होगी तो हमारा पद पर रहना बेकार है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण की भावना के साथ हम और आप मिलकर काम करेंगे तो जिंदगी में कभी भी समस्या पैदा ही नही होगी। ज्ञात हो कि पंचायत शनिवार को अपनी विधानसभा बमोरी के दौरे पर थे। इस दौरान वह भोपाल से बसेड़ वाले बालाजी धाम फतेहपुर दर्शन करते हुए कुंभराज पहुंचे। जहां उन्होंने त्रिदेव यात्रा में शामिल होने के साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने बमोरी विधानसभा के अन्य गांवों में जनसम्पर्क किया।
What's Your Reaction?