त्योहार के दृष्टिगत खाद्य विभाग ने मिलावटखोरो के विरुद्ध चलाया अभियान
त्योहार के दृष्टिगत खाद्य विभाग ने मिलावटखोरो के विरुद्ध चलाया अभियान
हरदोई (आरएनआई)रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु शासन तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य-।। सतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा संजीव गुप्ता पिहानी से सोहन पापड़ी, राकेश कुमार पिहानी से सोहन पापड़ी, धीरज गुप्ता पिहानी से मैदा पट्टी, नूर मोहम्मद पिहानी से सोहन पापड़ी राकेश कुमार पाली से सेवई, शिवदेश पाली से सोहनपापड़ी राम गोपाल से टूटी फूटी कैंडी, विमलेश जगदीशपुर से पेड़ा, रामकिशन से बर्फी एवम राजेंद्र गुप्ता जगदीशपुर से बूंदी लड्डू के नमूने संग्रहित किए गए । इस प्रकार कुल 10 नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनिरुद्ध गंगवार, अनुराधा कुशवाहा, खुशीराम, सुभाष चंद्र मौर्य वह पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?