तेल-गैस उत्खनन, उत्पादन क्षेत्र में 58 अरब डॉलर निवेश आने की उम्मीदः हरदीप सिंह पुरी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2023 में देश के तेल एवं गैस के उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में 58 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शेवरॉन कॉर्प, एक्सनमोबिल और टोटलएनर्जीज जैसी वैश्विक ऊर्जा कंपनियां भारत में निवेश के लिए उत्सुक हैं।
नयी दिल्ली, 13 जनवरी 2023, (आरएनआई)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2023 में देश के तेल एवं गैस के उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में 58 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शेवरॉन कॉर्प, एक्सनमोबिल और टोटलएनर्जीज जैसी वैश्विक ऊर्जा कंपनियां भारत में निवेश के लिए उत्सुक हैं।
दुनिया में पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा बड़ा आयातक देश भारत घरेलू स्तर पर तेल उत्पादन को बढ़ावा देकर आयात पर निर्भरता कम करना चाह रहा है। भारत फिलहाल अपनी जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल आयात से ही पूरा करता है।
पुरी ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2025 तक तेल-गैस उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र को 15 प्रतिशत बढ़ाकर पांच लाख वर्ग किलोमीटर करने का लक्ष्य रखा हुआ है जो फिलहाल 2.5 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है।
पुरी ने कहा, ‘हम वर्ष 2023 में तेल-गैस के उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में करीब 58 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद कर रहे हैं। शेवरॉन कॉर्प, एक्सनमोबिल और टोटलएनर्जीज जैसी वैश्विक ऊर्जा कंपनियां भारत के तेल उत्खनन एवं उत्पादन क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जता रही हैं।’
उन्होंने कहा कि भारत तेल एवं गैस के उत्खनन एवं उत्पादन कार्यों को संयुक्त स्तर पर अंजाम देने की संभावनाएं तलाश रहा है। इससे दोनों पक्षों को लाभ होने के अलावा निवेश को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?