तेज हवाओं के साथ दो दिनों से बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता
कछौना/ हरदोई( आरएनआई )बेमौसम बारिश व तेज हवाओं से किसानों की फसलें सरसों गेहूं आलू आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल पलट गई है, किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। वही फसल बीमा की राशि काटने के बाद किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे के नाम पर केवल बीमा कम्पनी गुमराह करती है। शनिवार सुबह से मौसम खराब हो गया, लगातार दो दिन की बारिश से किसानों की तैयार फसल गेहूं सरसों आलू काफी प्रभावित हुई है, तेज हवाओं के कारण फसल पलट गई है। जिसका फसल उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। जिससे किसानों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों में फसल नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा के तहत मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। उसके लिए किसानों को टोल फ्री नंबर 18002005142 पर 24 घंटे के अंदर दर्ज करा दें, परंतु यह टोल फ्री नंबर पर कॉल लगना संभव नहीं है, नेटवर्क की समस्या रहती है। फसल बीमा के नाम पर केवल किसानों का छलावा किया जाता है, जबकि बीमा कंपनी फसल बीमा के नाम पर लाखों रुपए की धनराशि डकार जाती है, किसान केवल ठगा जाता है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?