तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, कुछ इलाकों में बारिश, कहीं बूंदाबांदी से राहत
मौसम विभाग ने कहा है कि आज कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाने का भी अनुमान है।
![तेज हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, कुछ इलाकों में बारिश, कहीं बूंदाबांदी से राहत](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_66614646e191b.jpg)
गाजियाबाद (आरएनआई) देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद में बुधवार की शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई, कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है।
मौसम विभाग ने आज दिन में भी दिल्ली और उससे सटे कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं। साथ ही कहा है कि इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने का अंदेशा जताया था। देर रात 12 बजे के बाद भी एनसीआर में तेज हवाएं चलती रहीं।
हापुड़ के सिंभावली में लाइन में फाल्ट के चलते इलाके के खुडलिया गांव की बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे बाधित रही। जिससे गांव की करीब तीन हजार की आबादी समेत पशुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिकारी-कर्मचारी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)