तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

Jun 11, 2024 - 20:30
Jun 11, 2024 - 20:31
 0  297
तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के बस स्टैंड पर एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार सहित तीन को कुचल डाला। साइकिल सवार की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हरदोई के छोटा चौराहा निवासी रूपेश गुप्ता अपनी कार वैगन आर यूपी 30 बीई 6662 से अपने पिता बाल कृष्ण और मां को नौकर के साथ लेकर किसी कार्य से शाहजहांपुर गया था। वहां से वापस लौट रहा था। कस्बे के बस स्टैंड के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने कार अनियंत्रित हो गई।जिससे साइकिल सवार अबरार उम्र 55 वर्ष पुत्र पट्टे निवासी कठमा के कार ने जोरदार टक्कर मार दी।उसके बाद ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और पैदल सड़क पार कर रहे हरदोई कस्बे के बैट गंज निवासी अनुज पुत्र रामप्रकाश और कोतवाली देहात के ग्राम खेतुई मदारा निवासी रामू पुत्र कढ़िले के टक्कर मार दी। टक्कर में अबरार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजा। जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने कार चालक रूपेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0