तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत
तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अदन (तुर्किये), 7 फरवरी 2023, (आरएनआई)। तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्किये के उप राष्ट्रपति फुअत ओकते ने बताया कि तुर्किये में भूकंप से अभी तक 3,419 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20,534 लोग घायल हुए हैं।
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से 5102 लोगों की मौत हुई है और 1602 लोग घायल हैं।
अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार तड़के आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। कम तापमान और भूकंप के बाद के करीब 200 झटके महसूस किए जाने के कारण बचाव कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?