तीन मौतों से जागी MCD: अब नियमों को ताक पर रखने वाले कोचिंग संचालकों की खैर नहीं, तहखाने की संस्थाएं होंगी सील
मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में गलत तरीके से बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। इस बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग और स्टोर के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति थी। उनका मानना है कि कुछ अन्य कोचिंग सेंटरों में भी इस तरह का उल्लंघन हो रहा है।
नई दिल्ली (आरएनआई) एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वह बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित प्रतिष्ठानों की पहचान कर ली है। जल्द ही संस्थानों को सील किया जाएगा। इसके अलावा निगम राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है।
मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में गलत तरीके से बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। इस बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग और स्टोर के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति थी। उनका मानना है कि कुछ अन्य कोचिंग सेंटरों में भी इस तरह का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने इस पूरे मामले में एक हाई लेवल कमेटी बनाई है।
आयुक्त को निर्देश दिए कि बेसमेंट में संचालित की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे के लिए एमसीडी के अधिकारियों के दोषी होने के बारे में भी मालूम करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
राव कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद एमसीडी जागा और रविवार को ऐसे कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की, जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा था। नगर निगम ने ऐसे 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है।
बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक अभिषेक गुप्ता व संचालक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंडल आयुक्त को हादसे की जांच कर मंगलवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। घटना से आक्रोशित छात्रों ने रविवार को कोचिंग सेंटर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों व चश्मदीदों के बयान दर्ज कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। जल्द कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस बीच, मृतकों की पहचान यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव (22), तेलंगाना की तान्या सोनी (21) व केरल के नेविन डालविन (28) के रूप में हुई है। श्रेया और तान्या कोचिंग में पढ़ती थीं। जेएनयू से पीएचडी कर रहा नेविन पढ़ने के लिए लाइब्रेरी आया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?