तीन काॅलोनियों के चारों तरफ बनी दीवार को निगम टीम ने अंधेरे में गिराया
राहोंरोड पर जैन कालोनी, भाग्य होम्स और स्वास्तिक इंक्लेव बनी हुई है। तीनो बंद कालोनी है और लोग अंदर काफी सेफ तरीके से रहते है। इन कालोनियों के पीछे प्रेम विहार इलाके के साथ कई कालोनिया लगती है। जो टिब्बा रोड को साथ जोड़ती है। इस दिवार को गिरवाने के लिए काफी समय से जद्दोजहद चल रही थी।
लुधियाना (आरएनआई) लुधियाना के राहोंरोड स्थित जैन कालोनी, भाग्य होम्स और स्वास्तिक एन्क्लेव के चारों तरफ बनी दीवार और मुख्य गेट को अवैध बता कर नगर निगम की टीम सुबह अंधेरे में मशीनें लेकर तोड़ने के लिए पहुंच गई। जब लोग सो रहे थे तो नगर निगम की टीम ने सारी दीवार और मुख्य गेट तोड़ दिया।
निगम की टीम रेत से भरे टिप्पर, टाइल और अन्य साजोसामान भी लेकर पहुंची ताकि वहां सड़क बनाकर पिछली कालोनी को रास्ता दिया जा सके। जब लोग जागे तो दीवार और गेट टूटा देख गुस्सा गए। जिसके बाद इलाके के लोग अपने काम पर जाने के बजाय मेन राहोंरोड पर धरने पर बैठ गए। जब नगर निगम अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने पिछली कालोनी को रास्ता जाने की बात की। जिसके बाद लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी कालोनी सेफ थी तो उन्होंने घर बनाने के लिए जगह खरीदी थी, लेकिन पिछली कालोनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता इस दीवार को तुड़वाने में लगे हैं।
नगर निगम ने भी बिना नोटिस दिए उक्त दिवार और गेट तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने वहां लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बच्चों से लूकर बूढ़े और महिलाएं धरने में शामिल हो गई और उन्होंने कहा कि उनकी कालोनी पूरी तरह से सेफ थी, लेकिन पिछली कालोनी को रास्ता देने के लिए उनकी कालोनियों को अनसेफ किया जा रहा है। उन्हें धमकियां दी जा रही है कि लाठीचार्ज किया जाएगा। मगर लोगों की चेतावनी के बाद करीब साढ़े पांच घंटे बाद लोगों ने खुद ही मिस्त्री लगा दिवार बनानी शुरु कर दी।
राहोंरोड पर जैन कालोनी, भाग्य होम्स और स्वास्तिक इंक्लेव बनी हुई है। तीनो बंद कालोनी है और लोग अंदर काफी सेफ तरीके से रहते है। इन कालोनियों के पीछे प्रेम विहार इलाके के साथ कई कालोनिया लगती है। जो टिब्बा रोड को साथ जोड़ती है। इस दिवार को गिरवाने के लिए काफी समय से जद्दोजहद चल रही थी। मगर इलाके के लोगों को विरोध के कारण दिवार नहीं टूट रही थी। इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया किसी तरह की कोई बात नहीं हुई और सुबह करीब साढ़े पांच बजे निगम की टीम जेसीबी मशीने और अन्य सामान लेकर पहुंच गई। टीम ने जहां मुख्य गेट गिराया वहीं दिवार गिरा कर पिछली कालोनी को रास्ता देने की कोशिश की। इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की टीम सारा सामान लेकर पहुंची थी ताकि सड़क बनाई जा सके। मगर इस बीत लोगों की नींद खुली तो उन्हें पता चला। जिसके बाद लोग सड़कों पर निकल आए।
इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि सभी लोग कामकाज वाले है और सुबह काम पर चले जाते है। उन्होंने बंद कालोनी के चक्कर में यहां महंगी जगह खरीदी और घर बनाए। करोड़ों रुपये लगाकर घर बनाए गए है। कालोनी बंद होने के कारण यहां वारदातें कम होती है और बच्चों के साथ साथ उनके वाहन और अन्य सामान पूरी तरह से सेफ है। इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेता पिछली कालोनियों को फायदा पहुंचाने की खातिर गेट तोड़ा है। जिससे पिछली कालोनियों का रेट बढ़ जाएगा।मगर इन तीन कालोनियों में रहने वाले लोग जो खुद को सेफ समझते है वह सेफ नहीं रहेंगे। उनके बच्चे सेफ नहीं रहेंगे। इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और नगर निगम की टीम उनकी बात सुनने की बजाए उन्हें लाठीचार्ज करने की धमकियां दे रहे है। लोगों ने निगम अधिकारियों के सामने ही कहा कि चाहें उन्हें लाठीचार्ज कर हटाने की कोशिश की जाए या फिर मामला दर्ज कर। वह पीछे नहीं हटेंगे और कालोनी की दिवार भी बनवाएंगे और गेट भी बनवाएंगे। ताकि तीनों कालोनियों में रहने वाले परिवार सेफ रह सके।
शिरोमणि अकाली दल के पूर्वी हल्के से पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लोगों ने बड़े ही चाव से सरकार लाई थी, लेकिन सरकार धक्केशाही कर रही है। विकास तो दूर लोगों की जरुरतें भी पूरी नहीं की जा रही। नगर निगम की टीमें अपनी ड्यूटी छोड़ कर कुछ कालोनाइजरों को फायदा पहुंचाने के लिए काम करने में जुटी है। यह सब सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के कहने पर हो रहा है। पिछली कालोनी को फायदा देने के लिए काम किया जा रहा है। पिछली कालोनी को रास्ता पुराना नाला ढकने के बाद रास्ता देने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम की टीम बिना नोटिस दिए सुबह छह बजे ही दिवार तोड़ने के लिए आ गई और साथ ही साथ सड़क बनाने का सामान भी ले आई। पहली बार देखा है कि नगर निगम की टीम कालोनाइजर को फायदा पहुंचाने के लिए इतनी तेजी से कार्रवाई कर रही है। रंजीत ढिल्लों ने कहा कि अकाली दल लोगों की रक्षा के लिए है और लोगों की रक्षा के लिए कुछ करने की जरुरत पड़ती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे। वह दिवार भी बनवाएंगे और गेट भी बनवाएंगे ताकि जिन लोगों ने जिस महत्व से जगह ली है उसी महत्व से वह रह सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?