तिहाड़ जेल से निकलने के बाद बोले केजरीवाल- ‘तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ना है’
‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारों के शोर और भारी समर्थकों की मौजूदगी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार देर शाम दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आ गए.
![तिहाड़ जेल से निकलने के बाद बोले केजरीवाल- ‘तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ना है’](https://www.rni.news/uploads/images/202405/image_870x_663e332cccb6d.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारों के शोर और भारी समर्थकों की मौजूदगी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार देर शाम दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आ गए.
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से 50 दिन बाद बाहर निकले केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आज मैं आप सब लोगों के बीच में हूं.”
केजरीवाल ने कहा, “मैं आप सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. देश भर के करोड़ों-करोड़ों लोगों ने अपनी दुआएँ, अपना आशीर्वाद मुझे भेजा. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी वजह से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं.”
केजरीवाल ने कहा, “हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. मैं तन, मन, धन से लड़ रहा हूं, तानाशाही के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ना होगा.”
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि वो शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से भी वहां पहुंचने का आह्वान किया है.
केजरीवाल ने कहा है कि वो शनिवार दिन में 1 बजे पार्टी दफ़्तर में प्रेस वार्ता भी करेंगे.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)