तिरोले कुनबी पटेल समाज के नागरिकों ने थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन, 2 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Apr 23, 2023 - 14:15
 0  2.1k
तिरोले कुनबी पटेल समाज के नागरिकों ने थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन, 2 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

खिरकिया। तिरोले कुनबी पटेल समाज के नागरिक बड़ी संख्या में छीपाबड़ थाने पहुंचे। करीब 1 सैकड़ा की संख्या में थाने पहुंचे सामान्य सामाजिकजनों ने समाज की नाबालिक युवती की विगत दिनों हुई हत्या के मामले में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा। सामाजिकजनों को आशंका है कि कानपुरा की नाबालिक युवती की अपहरण करके हत्या कर दी गई है। गौरतलब है कि मृतक नाबालिक युवती का शव बीते दिनों टिमरनी के छिपानेर नदी पुल के पास मिला था । 

बीते दिनों ग्राम कानपुरा में कुनबी पटेल समाज की युवती के साथ हुई घटना के विरोध में तिरोले कुनबी पटेल समाज के लोगों ने थाना प्रभारी छीपाबड़ के नाम एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में सभी सामाजिक बंधुओ ने आशंका व्यक्त की है कि बीते दिनों कानपुरा निवासी समाज की नाबालिक युवती की अपहरण कर हत्या कर दी गई।उक्त घटना की कुनबी पटेल समाज कड़ी निंदा करता है।अगर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार नही किया गया तो समस्त कुनबी पटेल समाज उग्र आंदोलन करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार फरयादी सेवंतीबाई पति विष्णुप्रसाद गौर 45 वर्ष निवासी कानपुरा ने थाने में आकर सूचना दी कि उनकी लड़की ,जो व्रत रखती थी,17 अप्रैल को सुबह 9 बजे घर से दगड़खेड़ी रोड पर पूजा करने पूजन सामग्री एक बैग,थाली, लोटा लेकर अकेली पैदल मंदिर गई थी।जिसके बाद रेणुका घर वापस नहीं लौटी,घर वालो ने लड़की रेणुका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका व्यक्त की थी।

वहीं पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना के मामले में पुलिस विभाग द्वारा 3 टीम बनाकर लगातार मामले की पड़ताल की जा रही है । खिरकिया एसडीओपी उदयभान सिंह ने बताया कि मामले में विभिन्न बिंदुओं पर लगातार जांच जारी है,पुलिस टीम मामले की सघनता से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0