तिरुवनंतपुरम नहर में बहा निगम कर्मचारी, 12 घंटे से अधिक समय से तलाश जारी; रेस्क्यू में रोबोट की भी मदद
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक नगर निगम कर्मचारी नहर में बह गया। अमायझांजन नहर में निगम के कर्मचारी के लापता होने के बाद बीते तीन घंटे से अधिक समय से राहत और बचाव अभियान जारी है।
तिरुवनंतपुरम (आरएनआई) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार सुबह अमायझांजन नहर की सफाई करते समय एक नगर निगम कर्मचारी बह गया। वह दो अन्य श्रमिकों के साथ नहर की सफाई कर रहा था। भारी बारिश के कारण जैसे ही पानी का प्रवाह बढ़ा, वैसे ही उसके साथी कर्मचारी नहर से बाहर निकल आए, लेकिन वह नहीं निकल सका। तिरुवनंतपुरम जिला कलेक्टर गेरोमिक जॉर्ज ने कहा, बचाव अभियान जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम सुरंग के दोनों तरफ से एक साथ कर्मचारी की तलाश में जुटी हैं। बीते 12 घंटे से अधिक समय से निगम कर्मचारी को खोजने की कोशिशें जारी हैं। राहत और बचाव कार्य में लगे लोग सुरंग के अंदर जाने का प्रयास भी कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मरयामुट्टम निवासी जॉय के साथियों ने बताया कि वह नहर में थंपनूर हिस्से की सफाई में लगे हुए थे। जॉय सहित अस्थायी कर्मचारियों को एक ठेकेदार द्वारा नियुक्त किया गया था, जिसे रेलवे से उसके क्षेत्र में आने वाले नहर के हिस्से को साफ करने का ठेका मिला था। जॉय रेलवे स्टेशन पर पटरियों के नीचे से गुजरने वाली 200 मीटर लंबी नहर की सुरंग में अपने साथियों के साथ प्लास्टिक और कठोर कचरे की सफाई में लगा हुआ था।
अधिकारियों के मुताबिक, जब जॉय के नहर में बहने की सूचना मिली तो मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी, पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी और शहर के मेयर सहित अन्य लोग पहुंच गए। कर्मचारी की तलाश में स्कूबा गोताखोरों को भी लगाया गया, लेकिन वह सुरंग में 40 मीटर से आगे नहीं जा सके।
तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन के पास अमायझांजन नहर में लापता हुए तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 42 वर्षीय कर्मचारी की तलाश में रोबोट की मदद लिए जाने की भी खबर है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?