तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए अबतक इतने ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन..
![तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए अबतक इतने ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन..](https://www.rni.news/uploads/images/202408/image_870x_66c4b18b0c033.jpg)
तिरहुत (आरएनआई) बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए 29 जुलाई से विहित प्रपत्र फार्म 18 में आवेदन लिया जा रहा है जो 3 सितंबर तक लिया जाएगा. अब तक चारों जिला सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली मिलाकर ऑफलाइन कुल 10286 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें सीतामढ़ी जिले में 1877, शिवहर में 795, मुजफ्फरपुर में 5364 तथा वैशाली जिला में 2250आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि ऑनलाइन 2528आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार कुल आवेदन 12814 प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी ,शिवहर एवं वैशाली जिला के जिला मुख्यालय /अनुमंडल मुख्यालय /प्रखंड मुख्यालय तथा चारों जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां आवेदन जमा किया जा सकता है।
प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोपाल मीणा ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक लोगों को निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने के लिए स्थानीय स्तर पर जिला मुख्यालय/अनुमंडल मुख्यालय /प्रखंड मुख्यालय अथवा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के पास फार्म 18 का आवेदन जमा करने की अपील की है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)