तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव : 197 मतदान केंद्रों पर कल वोटिंग - पोलिंग पार्टी रवाना
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव का मतदान 5 दिसंबर को पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के कुल 197 मतदान केंद्रों पर होगा. स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु आयुक्त कार्यालय के सभागार में नियंत्रण कक्ष / हेल्पलाइन 0621-2213962 स्थापित किया गया हैं जिस पर शिकायत, सुझाव, समाधान एवं जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा मतदान दल की संयुक्त ब्रीफिंग कर उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. सभी कर्मियों को आयोग के दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
एमआईटी मुजफ्फरपुर में स्थापित डिस्पैच सेंटर पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज पोलिंग पार्टी की ब्रीफिंग कर उन्हें आयोग के दिशानिर्देश से अवगत कराया तथा सभी कर्मियों को एहतियाती उपायों का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि सभी कर्मियों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया एवं प्रावधान की सूक्ष्मता से जानकारी देने हेतु नियमानुसार समुचित प्रशिक्षण दिया गया है.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मतदान समाप्ति के उपरांत मतपेटिका को जमा करने तथा व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित संधारित करने के लिए एमआईटी मुजफ्फरपुर में संग्रहण केन्द्र एवं बज्रगृह बनाये गये हैं। इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
What's Your Reaction?