तिरहुत स्नातक चुनाव के लिए अब तक ऑफलाइन और ऑनलाइन इतने प्राप्त हुए आवेदन

Aug 14, 2024 - 19:31
Aug 14, 2024 - 19:50
 0  1.7k
तिरहुत स्नातक चुनाव के लिए अब तक ऑफलाइन और ऑनलाइन इतने प्राप्त हुए आवेदन

तिरहुत (आरएनआई) बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म 18 में आवेदन चारों जिला के कुल  176 स्थानों पर लिया जा रहा है। निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए 29 जुलाई से विहित प्रपत्र फार्म 18 में आवेदन लिया जा रहा है जो 3 सितंबर तक लिया जाएगा।अब तक चारों जिला मिलाकर ऑफलाइन कुल 6453 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें सीतामढ़ी जिले में 1065, शिवहर में 345, मुजफ्फरपुर में 3980  तथा वैशाली जिला में 1063 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि ऑनलाइन 2117आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार  कुल आवेदन 8570 प्राप्त हुए हैं.उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी ,शिवहर एवं वैशाली जिला के जिला मुख्यालय /अनुमंडल मुख्यालय /प्रखंड मुख्यालय तथा चारों जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां आवेदन  जमा  किया जा सकता है. प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोपाल मीणा ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक लोगों को  निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने के लिए स्थानीय स्तर पर  जिला मुख्यालय/ अनुमंडल मुख्यालय /प्रखंड मुख्यालय अथवा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के पास फार्म 18 का आवेदन जमा करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow