तालाब पर क्राइस्ट स्कूल व लॉयर्स यूनियन का श्रमदान, बढ़ी 20 लाख लिटर जलग्रहण क्षमता, मनाई बुद्ध पूर्णिमा
गुना (आरएनआई) सिंगवासा तालाब गहरीकरण का आज चौथा दिन था आज श्रमदान के लिए तालाब पर क्राइस्ट स्कूल व लॉयर्स यूनियन जुटे । इन चार दिनों में तालाब से 500 ट्रॉली मिट्टी बाहर करके 20 लाख लिटर जलग्रहण क्षमता बढ़ा ली गई है। तालाब पर आज बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई गई।
लॉयर्स यूनियन के वकीलों, स्कूल के छात्र, छात्राओं,स्कूल स्टाफ ने मानव श्रखला बना कर तालाब की मिट्टी ट्रॉली में शिफ्ट की। तालाब पर आज एक पोकलेन, एक जेसीबी, चार डमफर और 10 ट्रेक्टर जुटे। आज कुल 500 ट्रॉली मिट्टी तालाब से बाहर हो चुकी होगी। इस तरह तालाब के जलग्रहण क्षमता में 20 लाख लिटर का हुआ इज़ाफा हो जायेगा।'
आज आयोजित श्रमदान में एकत्रित जन समूह को एडवोकेट महेश बैरागी ने बुद्ध जयंती पर भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का वाचन किया, पुष्पांजलि कराई। फादर सेबी ने सभी को संविधान की प्रस्तावना और अनुच्छेद 51 क की शपथ दिलाई।इस दौरान एक सेंकडा स्कूली बच्चे, क्राइस्ट के फादर सेबी, प्रशांत सिसोदिया, डॉ.पुष्पराग, नरेंद्र भदोरिया, प्रेमी राठौर, पदमराग, सचिन सक्सेना आदि थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?