तारागाँव के सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं वंसत-पंचमी का पर्व

Jan 27, 2023 - 21:53
Jan 27, 2023 - 23:26
 1  567
तारागाँव के सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं वंसत-पंचमी का पर्व

हरदोई (आरएनआई) विद्या भारती द्वारा संचालित तारागाँव के जय श्री बालाजी सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में आज गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्या भारती के प्रधानाचार्य एवं आचार्य बंधु,विद्यालय समिति के सदस्य अभिभावक बन्धु, अतिथि महोदय,एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं कई ग्राम एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।समस्त उपस्थित अभिभावक,मातृशक्ति तथा ग्राम एवं क्षेत्रवासियों,समस्त विद्वत जन एवं अतिथि गणों का बहनों ने माल्यार्पण कर रोली तिलक किया। मौके पर विद्या की देवी माँ शारदे,भारत माता का बहनों द्वारा चित्रण किया गया जिनका पूजन,माल्यार्पण बृजेन्द्र पाल सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य,आचार्य बन्धु प्रेमपाल,नरदेव, मोहित,दिनेश वाजपेयी,राजरानी वाजपेयी,मोहित वाजपेयी,नें किया एवं समस्त लोगों नें वन्दना आरती की। स मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम,सास्कृतिक कार्यक्रमों एवं गीत भजनों का प्रस्तुतिकरण हुआ।प्रमुख वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह खंड कार्यवाह विनय वाजपेयी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त अतिथि गणों एवं अभिभावक तथा छात्र छात्राओं को गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि आइये हम सब देश के संविधान में जो कानून नियम पारित है उनका पालन करें तथा भारत देश को महान बनानें में अपना अहम योगदान दें।वाजपेयी ने बताया कि इस बर्ष हम सब 74वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 में बाबा साहब डा٠ भीमराव अम्बेडकर जी नें संविधान को 2 साल 11महीनें और 18 दिनों में तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया।उन्होने लोगों से कहा कि मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 26जनवरी गणतन्त्र दिवस के रूप में हर बर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप मनाया जाता है उन्होनें कहा मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है।आज इस शुभ अवसर पर सभी छात्र छात्राओं,अतिथिगण,प्रधानाचार्य, एवं आचार्यों तथा अभिभावक बन्धुओं समेत विद्यालय के प्रबन्धक दिनेश चन्द्र वाजपेयी,विद्यालय समिति के सदस्य बृजेन्द्र पाल सिंह,गुड्डू सिंह,प्रधानाचार्य/आचार्य नरदेव,प्रेमपाल, मोहित,एवं ग्राम तारागाँव के प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह,मोहित वाजपेयी पत्रकार,दृगपाल यादव पत्रकार,अभिभावक कमलकिशोर,सिक्खू,हर्षमैन मिश्रा,सत्यप्रकाश,रघुवीर सिंह,प्रदीप सिंह,श्यामू मिश्रा,अमर सिंह,सुनील कुमार राठौर,सुरजीत कुमार,कमलकिशोर,नीरज देवी,शान्ति,रमन,राजीव,दयाराम,सन्तराम,बालकृष्ण,कुरिन्द,,पंकज,अभय शास्त्री,रामशंकर,आदित्य गुप्ता,आदेश कुमार,शिवम भैया,राधिका,मदन,रामबाबू,मोनू राठौर,सुमित राठौर,रोहित राठौर,संतराम,विजय बहादुर,श्रीपाल,आलोक शर्मा,उदयकुमार,सुदामा,रजनी,राहुल,अवनीश कुमार तथा कई अन्यतारागाँव,कैंमी,चकढकिया,करौंदीं,सुंदरपुर,अन्तोरा,धनवार,चठिया,सढ़वापुर,परसही आदि ग्रामों के लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)