आगरा: ताज में पर्यटक को घुमाने के लिए गाइडों के दो गुटों में झगड़ा, मुकदमा हुआ दर्ज
ताजमहल के पास शिल्पग्राम में गाइडों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस दौरान मारपीट भी हुई। सूचना पर पहुंची पर्यटन पुलिस को देख आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने मामले में 36 गाइडों की तहरीर पर बलवा, मारपीट, चौथ मांगने, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है।
आगरा (आरएनआई) आगरा के शिल्पग्राम पर बृहस्पतिवार को भारतीय पर्यटक को ताजमहल घुमाने के लिए गाइडों के दो गुटों में झड़प हुई। एक ने दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया। सूचना पर पर्यटन थाना पुलिस पहुंची। मामले में 36 गाइडों की तहरीर पर बलवा, मारपीट, चौथ मांगने, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। इसमें एक सिपाही सहित 4 नामजद और 10 अज्ञात आरोपी हैं। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शिल्पग्राम स्थित गाइड सुविधा केंद्र से अधिकृत गाइड पर्यटकों को घुमाने ले जाते हैं। गाइड हेमंत कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, धीरज कुमार सहित 36 ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि गाइड हेमंत दोपहर में 12:30 बजे अपने नंबर की प्रतीक्षा में थे। तभी बजरंगी, ज्ञानेंद्र, रवि सहित 8-10 अज्ञात लोग आए और मारपीट की। बचाव में कई गाइड आ गए। उनसे भी आरोपियों ने मारपीट की। इससे पर्यटक और गाइड दहशत में आ गए। पर्यटन पुलिस को देख आरोपी काम नहीं करने और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। आरोपियों का संरक्षण एक सिपाही भारतेंदु करता है। आरोप लगाया कि वह भी घटना में शामिल है।
जांच में पता चला कि बृहस्पतिवार को एक भारतीय पर्यटक ग्रुप के साथ आए थे। गाइड सुविधा केंद्र पर लोकल, रीजनल और नेशनल स्तर के गाइड रहते हैं। हर किसी को नंबर से पर्यटक मिलते हैं। पर्यटन विभाग से लोकल लेवल गाइड भारतीय पर्यटक को सुविधा केंद्र के बाहर से बिना नंबर के ले जा रहे थे। इस पर विवाद हुआ। लोकल लेवल गाइड का कहना था कि वह ट्रैवल एजेंट के कहने पर आए हैं। दूसरे गाइड नंबर से ही पर्यटक ले जाने की कह रहे थे। इस पर विवाद हुआ।
मुकदमे में भारतेंदु नाम के सिपाही पर भी संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है। सिपाही के बारे में पर्यटन थाना पुलिस ने जांच की। मगर, इस नाम का कोई सिपाही नहीं मिला। यह कौन है? कोई नहीं जानता है। वह कहां से आता है? इसकी जांच की जा रही है।
टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने बताया कि शिल्पग्राम गाइड ऑफिस पर धांधूपुरा के कुछ लोगों ने एक बार फिर से हाथापाई की। इससे गाइड दहशत में हैं। काम ठप करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद शिल्पग्राम में गाइडों से मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। जिन लोगों से विवाद हुआ था, वह भी लाइसेंस धारक गाइड हैं। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?