ताज के यलो जोन को लेकर नया आदेश, अब यहां सप्ताहांत में नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा
ताजमहल के यलो जोन में अब सप्ताहांत में ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। टूरिस्ट वाहनों के लिए भी अलग से पिकअप और ड्रॉप पॉइंट बनेंगे।
![ताज के यलो जोन को लेकर नया आदेश, अब यहां सप्ताहांत में नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_67592ce43c03e.jpg)
आगरा (आरएनआई) ताजमहल के यलो जोन में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए यातायात पुलिस ने नई योजना बनाई है। टूरिस्ट वाहनों के लिए अलग से पिकअप और ड्राॅप पॉइंट बनाया जाएगा। सप्ताहांत पर ई-रिक्शा और ऑटो को पुरानी मंडी से आरके स्टूडियो की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
सहायक पुलिस आयुक्त सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पुरानी मंडी पर पर्यटकों के वाहन रुकते हैं। पर्यटकों को उतारने के बाद ही जाते हैं। शनिवार और रविवार को पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है। इससे जाम लग जाता है। आरके स्टूडियो बैरियर के पास तक ई-रिक्शा और ऑटो के जाने से भी समस्या होती है। अब सप्ताहांत में पुरानी मंडी पर ही मेट्रो स्टेशन के पास टूरिस्ट वाहनों को रोक दिया जाएगा। यहां बैरियर लगाए जाएंगे। जिस स्थान पर वाहन रुकेंगे वहां पर ट्रैफिक कोन लगा दिए जाएंगे।
एक कतार में वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। शनिवार और रविवार को तांगा स्टैंड, आरके स्टूडियो बैरियर, हनुमान पार्क और मदरसे पर पुलिस की ड्यूटी लगेगी। ई-रिक्शा और ऑटो को पुरानी मंडी से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गाैरव ने बताया कि टूरिस्ट वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
आम दिनों में ताजमहल और आगरा किला आने वाले पर्यटकों की संख्या 15 से 18 हजार रहती है। शनिवार और रविवार को यह संख्या 25 से 30 हजार तक हो जाती है। दिसंबर के आखिरी 10 दिन 40 से 45 हजार तक पर्यटक रोजाना आते हैं। ऐसे में फतेहाबाद मार्ग, यमुना किनारा, सिकंदरा आदि मार्ग पर भी यातायात पुलिस की डयूटी बढ़ाई जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)