तहसीलदार पर लगे भूमाफियाओं से सांठगांठ के आरोप, कट रही अवेध कॉलोनी
नवीन मोदी
गुना (आरएनआई)। जिला में सब कुछ जनता के लिए रामराज्य की तरह ठीक चल रहा है' नही, वही राधौगढ़ में भी सब कुछ प्रशासनिक कार्य ठीक नही चल रहे है, यह हम नही कह रहे ये वहां के निवासियो की बेदना के रूप में यह बातें निकल कर आ रही है, जिनको जिले के मुखिया अनसुनी कर रहे है। वतादे कि राधौगढ़ तहसील में पदस्थ तहसीलदार संतोष धाकड़ के इशारे पर अवैध कृत्य करने वालो को उनका पूरा संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते राधौगढ़ तहसील अंतर्गत राजस्व कार्यो सहित अन्य कार्यो में दलाल पनप रहे ओर भू-माफियाओ के द्वारा तहसील कस्बे के साडा कॉलोनी से लगी अहमदपुर ग्राम की कृषि भूमि पर बेरोकटोक अवैध निर्माण एवं बगैर डायवर्सन व टीसीपी के कलोनी कट रही है। लोगो ने अपना नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि इन अवैध कॉलोनीयो की जमकर हो रही रजिस्ट्रीयां। इन अवैध वेध अवेध कॉलोनी के प्लाटों के नामांतरण बड़ी राशि लेकर हो रहे है। सूत्रों ने बताया कि भूमाफिया ने गरीब भोले भाले कृषकों की भूमि पर काटी है अवैध कॉलोनी ओर पावर ऑफ अटॉर्नी से करा रहे रजिस्ट्री। जानकारों का कहना है कि अवैध कॉलोनी काटने वालों को तहसीलदार का संरक्षण मिला है जिसके बदले मोटे लेनदेन किए जाने की आशंका है।
राघोगढ़ तहसीलदार संतोष धाकड़ के खिलाफ एडीएम ने बीते माहो में ग्वालियर कमिश्नर को कार्यवाही(बर्खास्तगी) का प्रस्ताव भेजा है, इन्हें गम्भीर तीन मामलों में तहसीलदार को दोषी पाया था।जिसमे लाखों रुपए का राजस्व घपला भी प्रमुख है। सूत्रों का कहना है कमिश्नर के द्वारा तहसीदार सन्तोष धाकड़ की फाइल राज्य शासन को करवाई हेतु भेज दी गई है।
What's Your Reaction?