सामरसिंगा तलाव के पास मिला मानसिक विछिप्त व्यक्ति का शव

तलाव के पास मिला मानसिक विछिप्त व्यक्ति का शव

Aug 18, 2023 - 14:23
Aug 18, 2023 - 14:23
 0  702
सामरसिंगा तलाव के पास मिला मानसिक विछिप्त व्यक्ति का शव

गुना। (आरएनआई) धरनावदा क्षेत्र की पुलिस चौकी झागर अंतर्गत पुलिस ने सामरसिंगा तलाव के पास से एक अज्ञात मानसिक विछिप्त व्यकि का शव बरामद किया है। झागर चौकी प्रभारी संतोष तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक  ग्राम सूजा खेड़ी प्रलाद रजक पुत्र धीरज रजक गांव के सरपंच गिर्राज सहरिया के साथ पुलिस चौकी झागर में आकर बताया कि में अपनी गाय चराने सामरसिंगा तलाव के पास जंगल मे गया था तभी मेने देखा कि सड़क से 30 -40 मीटर अंदर जिंद बाबा की माड़िया के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है,प्रलाद ने आगे बताया कि यह वही मानसिक विछिप्त  व्यक्ति है जो कई सालों बेखेरड़ी सुजाखेड़ी, चिल्का एवं झागर में घूमता फिरता रहता था जानकारी लगते ही झागर पुलिस तत्काल मोके पर पहुँची एवं शव अपने कज्बे ले लिया है पुलिस ने मर्ग की कायमी कर जांच सुरु कर दी है शव को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0