तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश; बांधों का जलस्तर बढ़ा
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु के तट, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी के आसपास 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने स्थिति बनी हुई है। यह बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बारिश से राज्य के सिंचाई विभाग के टैंकों में जल का भंडारण बढ़ गया है।
चेन्नई (आरएनआई) बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण भारत के तमिलनाडु में लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को राज्य में जगह-जगह बारिश हुई। इसके साथ ही चेन्नई और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चलीं। बारिश के चलते राज्य के थूथुकुडी जिले में हजारों एकड़ नमक के खेत बाढ़ के पानी में डूब गए। इसके साथ ही जगह-जगह जलभराव हो गया।
तमिलनाडु जल संसाधन विभाग के मुताबिक बारिश से राज्य के सिंचाई विभाग के टैंकों में जल का भंडारण बढ़ गया है। चेन्नई को पेयजल उपलब्ध कराने वाले छह बांधों भी लगातार हो रही बारिश के चलते भरे हुए हैं। पूरे राज्य में पानी का भंडारण लगभग 75 फीसदी के पार पहुंच गया है। एक अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु में 14140 में से लगभग 6176 सिंचाई टैंक अपनी पूरी क्षमता से भर चुके हैं। जबकि 3217 अन्य टैंकों में 75 प्रतिशत से अधिक जल संग्रहण है। इसके अलावा चेन्नई के छह बांध जिनकी कुल क्षमता 13,213 एमसीएफटी है, इसमें संयुक्त रूप से 9,909 एमसीएफटी पानी है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु के तट, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी के आसपास 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने स्थिति बनी हुई है। यह बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र के अगले 24 घंटे में उत्तरी तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?