तमिलनाडु: कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 53 हुई
तमिलनाडु में कल्लाकुरिची हूच त्रासदी में मरने वालों की संख्या 53 हो चुकी है। इस मामले में संलिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कल्लाकुरिची (आरएनआई) तमिलनाडु में कल्लाकुरिची हूच त्रासदी में मरने वालों की संख्या 53 हो चुकी है। कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर ने एमएम प्रशांत ने बताया कि 193 मरीजों में से 140 मरीज सुरक्षित हैं। इस मामले में संलिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 19 जून को जहरीली शराब पीने से 193 लोगों की हालत बिगड़ गई, उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुक्रवार को 50 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यही नहीं इस मामले की जांच तमिलनाडु पुलिस की सीबीआई सीआईडी शाखा को सौंपी गई है।
घटना के बाद तमिलनाडु विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी अन्नाद्रमुक सदस्यों ने कल्लाकुरिची शराब त्रासदी पर चर्चा की मांग की और नारेबाजी की।
पुलिस की माने तो मरीजों को बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है। शुरूआत में विशेष डॉक्टरों को बुलाया गया था। अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों से लगभग 56 डॉक्टरों को बुलाया गया था। भर्ती मरीजों में से कई सांस की समस्या वाले मरीज ठीक हो चुके हैं।
कल्लाकुरिची के जिन लोगों के माता-पिता की जान गई है, उन्हें सरकार की ओर लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार राज्य सरकार उन बच्चों की पूरी शिक्षा और छात्रावास का खर्च उठाएगी। जिन्होंने इस त्रासदी में अपने मां-बाप में से किसी एक को खो दिया है।
पुलिस को कल्लाकुरिची के बाद राज्य के तिरुचिलापल्ली में 250 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने बताया यह कार्रवाई जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने शुक्रवार रात को खुफिया इनपुट के आधार पर की। जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार के अनुसार स्थानीय लोगों से इस बारे में बात की, उन्हें कल्लाकुरिची के हालात बताकर शराब का सेवन न करने की सलाह दी। उन्हें अवैध शराब के नुकसान भी बताए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?