DMK का दावा: तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की हत्या को लेकर जल्द होगा खुलासा; ऑर्मस्ट्रॉन्ग के परिवार से मिले स्टालिन
बसपा नेता ऑर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार शाम सवा सात बजे उस समय हत्या कर दी गई, जब वह यहां पेरंबूर में बन रहे अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान इस हमले में उनके साथ मौजूद चार लोग भी घायल हुए थे।
चेन्नई (आरएनआई) तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. ऑर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बसपा जहां मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रही है। वहीं, आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ऑर्मस्ट्रॉन्ग के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। वहीं, डीएमके ने बताया कि दोषियों को पकड़ लिया गया है।
ऑर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या पर डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, 'दोषियों को पकड़ लिया गया है। फिलहाल जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही पता चलेगा कि इस हत्या के पीछे कौन था। तमिलनाडु पुलिस अपना काम कर रही है।
इस हत्या की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि बसपा नेता ऑर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार शाम सवा सात बजे उस समय हत्या कर दी गई, जब वह यहां पेरंबूर में बन रहे अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान इस हमले में उनके साथ मौजूद चार लोग भी घायल हो गए। पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि ऑर्मस्ट्रॉन्ग को उनके समर्थकों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया था और बाद में वहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस को संदेह है कि पिछले साल गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या से यह मामला जुड़ा हो सकता है। हो सकता है कि सुरेश की हत्या का बदला लेने के लिए ऑर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या की गई हो। उत्तरी चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) असरा गर्ग ने हाल ही में बताया था कि वह पूछताछ कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि पूर्व में की गई हत्या के कारण यह हत्या की गई है। आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। सात खून से सने हथियार, एक जोमैटो टी-शर्ट, एक जोमैटो बैग और तीन बाइक जब्त की हैं, जिनका अपराध करने में इस्तेमाल किया गया था।
एसीपी गर्ग ने कहा था, 'चेन्नई पुलिस द्वारा गठित विशेष टीमों ने तीन और संदिग्धों को पकड़ा है। अब तक की जांच से पता चलता है कि अगस्त 2023 में आर्कोट सुरेश की एक गिरोह ने हत्या कर दी थी। सुरेश के परिवार और सहयोगियों का मानना है कि यह ऑर्मस्ट्रॉन्ग के निर्देश पर या उनके द्वारा रची साजिश के तहत किया गया था।
एसीपी ने कहा था, 'ऑर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या आर्कोट सुरेश के सहयोगियों ने की थी। इस पूरे मामले में सुरेश का भाई भी शामिल था, जिन्हें हमने गिरफ्तार कर लिया है। चेन्नई पुलिस ने मामले की व्यापक जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।'
इससे पहले शनिवार को ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौर ने बसपा नेता की हत्या के मामले में किसी भी राजनीतिक पहलू से इनकार किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?