तपती-जलती गर्मी की चपेट में पंजाब, अभी और बरसेगा लू का कहर
पंजाब में भीषण गर्मी हो गई है। वहीं 25 मई से नौतपा भी शुरू होगा, जो 2 जून तक चलेगा। संभावना है कि तापमान 48 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है। 22 मई से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का एरिया पैदा होगा, जिसके चक्रवाती तूफान बनने और बूंदाबांदी की संभावना है।
चंडीगढ़ (आरएनआई) पंजाब इन दिनों भीषण गर्मी में तप रहा है। लू चलने की वजह से लोगों का घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है। रविवार को पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग फिलहाल किसी तरह की राहत से इनकार कर चुका है।
अगले चार दिनों के लिए पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला व मानसा के लिए रेडअलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि पंजाब में अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो पहली बार मई में पारा 50 डिग्री भी पार कर सकता है। मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
अब पंजाब में डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। पहली शिफ्ट सुबह 7 से 10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 10.15 से 1.15 बजे तक खुलेंगे। इससे पहले विभाग ने बीते शनिवार को सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया था। यह आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने कहा कि ये आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?