तनुश्री दत्ता के लगाए गए आरोपों पर नाना पाटेकर का बड़ा बयान, बोले- मुझे मेरी सच्चाई पता है
नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया के बारे में बातें करते हुए कहा, 'मैं सोशल मीडिया की बातों को तवज्जो नहीं देता हूं। कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं। मैं किसी का मुंह मैं कैसे बंद करूंगा इसलिए मैं सबको इग्नोर करता हूं'।
मुंबई (आरएनआई) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहा है। साल 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान तनुश्री दत्ता ने उनके ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तनुश्री दत्ता ने अपने बयान में कहा था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान नाना इन बयानों पर खुलकर बातें करते नजर आए।
नाना पाटेकर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए आरोपों को सुनकर गुस्सा आया था। इस सवाल के जवाब में अभिनेता कहते हैं, 'नहीं, मुझे कभी भी गुस्सा नहीं आया क्योंकि मुझे शुरू से ही पता था कि यह सब झूठ है। जब कोई झूठ बोल रहा है तो मैं उस पर क्यों गुस्सा करूं। सारी बातें, सारे आरोप झूठे थे, इसलिए मैं शांत था'।
नाना पाटेकर आगे कहते हैं, 'मैं अपनी सच्चाई जानता हूं और मेरे लिए यही बात मायने रखती है। मैं क्यों किसी को अपनी सच्चाई बताने जाऊं। कौन क्या बोल रहा है इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था तो हम उसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं। पुरानी बातों को मैं भूल जाना चाहता हूं। मैं जानता हूं मैंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया था'।
नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया के बारे में बातें करते हुए कहा, 'मैं सोशल मीडिया की बातों को तवज्जो नहीं देता हूं। कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं। मैं किसी का मुंह मैं कैसे बंद करूंगा इसलिए मैं सबको इग्नोर करता हूं। आपको सिर्फ अपनी सच्चाई पता होनी चाहिए वही काफी है। बाकि लोगों का काम है कहना वे कुछ न कुछ कहेंगे ही'।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?