डोमिनिकन क्लब की छत ढहने के मामले में शवों की पहचान करना भी मुश्किल, अब तक 184 की मौत
डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब की छत गिरने के बाद से ही हाहाकार मचा हुआ है। हादसे में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं। कई अब भी लापता हैं। सुरक्षा एजेंसियां उन्हें तलाशने में लगे हैं। जान गंवाने वालों में कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं।

सैंटो डोमिंगो (आरएनआई) डोमिनिकन गणराज्य में एक क्लब की छत ढहने के मामले में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मलबे से निकाले गए शवों को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक प्रतिष्ठित डोमेनिकन नाइट क्लब में छत ढहने के हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आंशका है। बुधवार देर रात 184 शव बरामद हुए थे। अभी बचाव अभियान चलाया जा रहा है। दर्जनों लोग अभी भी डोमिनिकन गणराज्य के फोरेंसिक संस्थान के बाहर अपने प्रियजनों की खबर के लिए इंतजार कर रहे हैं।
आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी अभी भी पीड़ितों और संभावित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। मंगलवार दोपहर से कोई भी जीवित नहीं मिला है। उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। हमारा काम जारी रहेगा।' इससे पहले दिन में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक पैथोलॉजी के अधिकारियों ने 54 पीड़ितों के नाम पढ़े, जिनकी उन्होंने अब तक पहचान की है। बाकियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
डोमिनिकन गणराज्य में मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह एक नाइट क्लब की छत गिरने से हाहाकार मच गया था। हादसा सैंटो डोमिंगो में एक मंजिला जेट सेट नाइट क्लब में हुआ। हादसा के दौरान मेरेंग्यू कॉन्सर्ट चल रहा था, जिसमें नामचीन राजनेताओं, एथलीटों और अन्य लोगों ने भाग लिया था। हादसे के बाद से मेरेंग्या गायक रूबी पेरेज लापता हैं।
नाइट क्लब की छत गिरने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि जेट सेट बिल्डिंग का आखिरी बार कब निरीक्षण किया गया था। इस बीच क्लब ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं। क्लब की ओर से बताया गया कि जब हादसा हुआ, उस समय क्लब के मालिक एंटोनियो एस्पैलेट देश में नहीं थे। हादसे का पता लगने के बाद वह मंगलवार देर रात वापस लौट आए हैं। उन्होंने कहा, 'इस घटना से जो दुख पहुंचा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जो कुछ हुआ, वह सभी के लिए विनाशकारी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






