डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू संभाग के जिला डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
जम्मू (आरएनआई) जम्मू संभाग के जिला डोडा के पहाड़ी और जंगल से घिरे इलाके में मंगलवार शाम आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं, अन्य सुरक्षाबलों की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी की गई है।
डोडा जिले की तहसील भंगवा के गांव गादी गार्डन के घने जंगलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ है। इस इलाके से कुछ दूर कुछ दिन पहले संदिग्ध देखे गए थे, जिसके बाद से आतंकियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी बीच गादी गार्डन के घने जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने कठुआ के कंडी क्षेत्र बदनोता में सैन्य वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के पांच जवान बलिदान हुए और पांच घायल हुए। हमले के बाद से आतंकियों की तलाश में जम्मू संभाग के अलग-अलग हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खास कर पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश की जा रही है।
जिले में सेना के गश्ती दल पर आतंकियों की तरफ से घात लगाकर किए गए हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। पांच गंभीर रूप से घायल हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। देर रात तक ऑपरेशन जारी रहा। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
घटना सोमवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे हुई, जब बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के 22 गढ़वाल राइफल्स के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। सेना का यह वाहन इलाके में गश्त पर था। वाहन में दस जवान सवार थे। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका। इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। दहशतगर्दों की ओर से स्टील बुलेट के इस्तेमाल का शक है। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। हमले के बाद आतंकी घने जंगल में भाग निकले। बताया जा रहा है, आतंकी ऊंचाई वाले इलाके में थे। जब तक जवान संभलते, तब तक उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?