डोडा आतंकी हमले को लेकर लोगों में उबाल, पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया
डोडा में हुए आतंकी हमले के विरोध में लखनपुर से लेकर जम्मू संभाग में विभिन्न जगहों पर कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतले जलाए।
जम्मू (आरएनआई) डोडा में हुए आतंकी हमले के विरोध में लखनपुर से लेकर जम्मू संभाग में विभिन्न जगहों पर कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतले जलाए। हमले को लेकर लोगों में उबाल देखने को मिला।
शहीदी चौक स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने डोडा आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने बलिदानियों और सुरक्षाबलों के समर्थन में नारे लगाते हुए भाजपा सरकार पर आतंकवाद पर नकेल कसने में विफल रहने के आरोप लगाए। सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी जम्मू शहरी की ओर से आयोजित किए गए प्रदर्शन में कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद से सख्ती से निपटने के लिए सरकार विफल रही है। हाल ही में बढ़ी आतंकी गतिविधियों से आम लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष ठाकुर मनमोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा, उपाध्यक्ष योगेश साहनी आदि शामिल रहे।
जम्मू। शिवसेना डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में रानी पार्क के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला जलाकर डोडा में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।
गुप्ता ने कहा कि जम्मू संभाग में नौ जून से अब तक छह आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें 12 सुरक्षाकर्मी और 10 नागरिक जान गंवा चुके हैं। ये खतरे की घंटी है। क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अंडर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के समर्थन के बिना आतंकवादी ज्यादा समय तक छिप नहीं सकते इसलिए ओजीडब्ल्यू नेटवर्क को ध्वस्त करना होगा।
मिशन स्टेटहुड ने डोडा आतंकी में पांच जवानों सहित एक कैप्टन के बलिदान के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ जानीपुर में रैली निकाली। मिशन के सदस्यों ने पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की।
अध्यक्ष सुनील डिंपल ने कहा कि बलिदानियों का बदला लिया जाए। भाजपा सरकार सो रही है, पाकिस्तान ने छद्म युद्ध शुरू कर दिया है। जम्मू संभाग युद्ध के मैदान में बदलता जा रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के महानिदेशक से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर में स्लीपर सेल में सक्रिय आईएसआई मॉड्यूल को खत्म करने पर काम करें।
इस बीच उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने बहादुर कैप्टन ब्रजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है जिन्होंने डोडा में आतंकी ऑपरेशन के दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?