कलेक्टर डॉ. सिंह ने गांव-गांव पहुंचकर देखी पीएम जनमन विशेष कैंप एवं राजस्व महाभियान की प्रगति

Aug 24, 2024 - 20:22
Aug 24, 2024 - 20:23
 0  756
कलेक्टर डॉ. सिंह ने गांव-गांव पहुंचकर देखी पीएम जनमन विशेष कैंप एवं राजस्व महाभियान की प्रगति

गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज तहसील बमोरी के ग्राम झागर, धाननखेड़ी, सूजाखेड़ी,बनेह, सुहाया, कुशेपुर में पीएम जनमन योजना अंतर्गत आयोजित विशेष कैंप एवं राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत नक्शा तरमीम एवं ई-केवायसी कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे भी उपस्थित रही।

पीएम जनमन योजना के तहत 23 अगस्त से 10 सितंबर विशेष कैंप किए जाएंगे आयोजित

 कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पीएम जनमन योजना अंतर्गत सभी सहारिया (PVTG) बसाहटों में दिनांक 23 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक विशेष कैंप आयोजित कर सभी योजनाओं में शत- प्रतिशत सैचुरेशन कार्य किया जा रहा है। योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति (पीव्‍हीटीजी) सहरिया के समग्र विकास के लिए हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं - आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सुरक्षित मातृत्व अभियान, सिकल सेल मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम,जनधन खातें, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड,उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास, मातृ वंदना, सुकन्या समृद्धि योजना, आदि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जा रहा है ।

कलेक्टर द्वारा आज भ्रमण के दौरान प्रत्येक योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी योजना अंतर्गत 10 सितंबर कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों सीडीपीओ, जिला आपूर्ति अधिकारी, डीईओ/डीपीसी को संबंधित संस्थाओं आंगनवाड़ी, राशन दुकान, स्कूल, नल जल योजना के विषय में मौके पर जाकर स्थिति जानने के लिए निर्देशित किया।

राजस्व अभियान 2.0 के अंतर्गत नक्शा तरमीम एवं ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण

आज भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में नक्शा तरमीम एवं ई-केवायसी का लक्ष्य एवं पूर्ण कार्य की प्रगति प्राप्त की। कुशेपुर में पीएम जनमन एवं महाअभियान कार्य संतुष्टिजनक नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य में गति लाकर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा की सीएससी केंद्र, डिजिटल क्रॉप सर्वेयर ई केवाईसी कार्य में सहयोग करें, साथ ही पी एम किसान हितग्राहियों का ई केवाईसी प्रथिमकता के आधार पर करें।

ग्रामीणों से चर्चा की एवं समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए

आज इस दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणजनों से चर्चा भी की। ग्राम झागर में विद्युत बिल की समस्या के निराकरण के निर्देश सब इंजीनियर को फोन पर दिए। झागर में बनी पुलिया पर बारिश के मौसम में पानी आने पर आवागमन बाधित होने की शिकायत लोगो ने की, कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण कर ईई पीएचई को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम धाननखेड़ी में विश्राम घाट मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या के लिए नायब तहसीलदार जेपी गौतम को मौके पर भेजा एवं निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन, धाननखेड़ी की मरम्मत करने के निर्देश भी दिए।

आरोग्य केंद्र झागर का किया निरीक्षण

विगत दिवसों में कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा जिले के 26 डिलीवरी प्वाइंट पर सभी अनिवार्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज आरोग्य केंद्र झागर का निरीक्षण किया। केंद्र में साफ- सफाई, शेड मरम्मत, स्टोर रूम व्यवस्थित करने आदि निर्देश बीएमओ को दिए गए।

आज भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋश्विवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पेंद्र व्यास, नायब तहसीलदार जेपी गौतम, सहित सभी विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी एवं ग्रामीण अमला पटवारी, सीएचओ, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार मौजूद रहे।

Follow    RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow