डॉ मोहन यादव को ग्वालियर में बहनों ने बाँधी राखी

सीएम बोले इनका प्यार बना रहें, हम जल्दी और योजनायें ला रहे हैं

Aug 10, 2024 - 23:45
Aug 11, 2024 - 00:18
 0  378
डॉ मोहन यादव को ग्वालियर में बहनों ने बाँधी राखी

ग्वालियर (आरएनआई) मध्य प्रदेश में इन दिनों रक्षा बंधन उत्सव मनाया जा रहा है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आयोजन हो रहे हैं, जिलों से लेकर ग्राम पंचायतों तक बहनें राखी बांध रही हैं, अधिकांश जगह मुख्यमंत्री खुद पहुंच रहे हैं, आज श्योपुर से लौटते समय सीएम ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ पहले से तैयार ग्वालियर की बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बाँधी और उनको तोहफों के लिए धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज श्योपुर के विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये और राखी के तोहफे के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त कुल 1500 रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती आई है उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही और नई योजनायें लायेंगे, उन्होंने ग्वालियर एयरपोर्ट परिसर में ही बहनों से राखी बंधवाई और कहा कि आपकी सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है, ये सावन का महीना रक्षाबंधन में डूब गया है आप बहनों का प्यार जीवन भर बना रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रियल कानक्लेव होगी, बेंगलौर में इसके लिए बड़े स्तर पर प्रस्ताव मिले हैं, हमने पहले उज्जैन में फिर जबलपुर में कानक्लेव की, अब ग्वालियर में होने जा रही ही फिर इसके बाद सागर, रीवा में होगी, इस तरह लगातार उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है, उन्होंने कहा मैं सभी उद्योगपतियों को आमंत्रित करता हूँ वे आयें और निवेश करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow