डॉ. गोपाल चतुर्वेदी "हिन्दी रत्न" की उपाधि से अलंकृत
वृन्दावन। ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा में ब्रज संबंधी उत्कृष्ट लेखन के लिए भागलपुर (बिहार) की विक्रम शिला हिन्दी विद्यापीठ ने "हिन्दी रत्न" की मानद उपाधि से अलंकृत किया है।
उन्हें यह सम्मान विद्यापीठ के भागलपुर में संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में विक्रमशिला हिन्दी विद्या पीठ के कुलाधिपति डॉ. सुमन भाई 'मानस भूषण', कुलपति डॉ. तेज नारायण कुशवाहा एवं कुलसचिव डॉ. देवेंद्र नाथ साह आदि ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र आदि बैठकर प्रदान किया।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को "हिन्दी रत्न" की मानद उपाधि मिलने पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-संचालक (सूचना एवं जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. दिनेश पाठक 'शशि', श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के अध्यक्ष विष्णुमोहन नागार्च,वरिष्ठ पत्रकार विनोद चूड़ामणि एवं ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?