डॉ. गोपाल चतुर्वेदी "आचार्य गौराचांद गोस्वामी अध्यात्म गौरव सम्मान" से अलंकृत
वृन्दावन (RNI) सेवाकुंज क्षेत्र स्थित अतिप्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में श्री जीव गोस्वामी सेवा ट्रस्ट (रजि.) एवं ठाकुर श्रीराधा दामोदर देवजी महाराज ट्रस्ट (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में नित्य लीला प्रविष्ट श्रील जीव गोस्वामी पीठ परंपरा के 13वें पीठाधीश्वर गौडीय वैष्णव संप्रदायाचार्य गौराचांद गोस्वामी महाराज का स्मृति दिवस अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसमें नगर के प्रख्यात साहित्यकार व अध्यात्मविद डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा अध्यात्म एवं सनातन धर्म के प्रचार - प्रसार में अविस्मरणीय योगदान देने हेतु "आचार्य गौराचांद गोस्वामी अध्यात्म गौरव सम्मान" से अलंकृत किया गया।उन्हें यह सम्मान ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर के वरिष्ट सेवाधिकारी आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, छप्पन भोग प्रसाद व सत्साहित्य आदि भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर प्रदान किया।साथ ही ठाकुरजी से उनके उज्ज्वल, सुखद व समृद्ध जीवन की मंगल कामना की।
इस अवसर पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं), आचार्य तरुण गोस्वामी, "श्रीराधा दामोदर सुधा" मासिक पत्रिका के संपादक परमेश्वर दास, प्रख्यात भागवताचार्य रामविलास चतुर्वेदी, पंडित जगदीश शर्मा गुरुजी, आचार्य आनंद वल्लभ गोस्वामी, पंडित रामनिवास गुरुजी एवं डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?