डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की भी होगी जांच; सोना तस्करी मामले में फैसला
इस बीच रान्या राव के दोस्त तरुण कोंडुराजू को भी डीआरआई ने हिरासत में ले लिया है। तरुण दुबई में रान्या के साथ थे। उन्हें अदालत में पेश किया गया। वहीं, कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता मामले में रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करेंगे।

बेंगलुरु (आरएनआई) अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में नया अपडेट आया है। कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच करेंगे। दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक हफ्ते पहले केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये कीमत की सोने की छड़ें जब्त की थीं। रान्या भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।
सरकारी आदेश में कहा गया कि प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच तथा इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर के राज्य के पुलिस महानिदेशक, कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना निगम के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए एसीएस गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेश में कहा गया कि जांच अधिकारी को तुरंत जांच शुरू करने के साथ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस बलों के प्रमुख) तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव को भी उक्त जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभिनेत्री पूछताछ के लिए तीन दिनों तक डीआरआई की हिरासत में थीं। डीआरआई अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया, जहां वह रो पड़ी।
इस बीच डीआरआई के अधिकारियों ने सोमवार को तस्करी मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक प्रमुख होटल व्यवसायी का बेटा है और अभिनेत्री से जुड़ी सोने की तस्करी के मामले में कथित तौर पर उसका सहयोगी था। कारोबारी को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने डीआरआई को उसकी पांच दिन तक हिरासत सौंप दी। इस बीच रान्या राव के दोस्त तरुण कोंडुराजू को भी डीआरआई ने हिरासत में ले लिया है। तरुण दुबई में रान्या के साथ थे। उन्हें अदालत में पेश किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






